वैष्णो देवी का दर्शन का लौटा था परिवार, थोड़ी देर की नींद में चली गई 7 की जान

Published : Oct 11, 2019, 11:05 AM ISTUpdated : Oct 11, 2019, 12:16 PM IST
वैष्णो देवी का दर्शन का लौटा था परिवार, थोड़ी देर की नींद में चली गई 7 की जान

सार

यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिला और तीन बच्चे शामिल हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। 

वैष्णो देवी से लौटी थी बस 
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों के साथ तीर्थयात्रा पर निकला था। सभी वैष्णो देवी से दर्शन कर लौटे थे। शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे ये नरौरा के गांधी गंगा घाट पर पहुंचे थे। देर रात होने की वजह से यात्री बस से उतर कर सड़क किनारे सो गए। कुछ देर बाद वैष्णों देवी से तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस ने इन्हें कुचल दिया। इनमें 3 मासूम बच्ची और 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ विक्रम सिंह व एसडीएम संजय कुमार मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त
फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह, उम्र 65 साल, मोहनपुर थाना चंदपा, हाथरस।
माला देवी पत्नी उदयवीर, उम्र 32 साल, मोहनपुर थाना चंदपा, हाथरस।
कल्पना पुत्री उदयवीर, उम्र 3 साल, मोहनपुर थाना चंदपा, हाथरस।
रेनू पत्नी जितेन्द्र, उम्र 22 साल, हरदुआगंज, अलीगढ़।
संजना पुत्री जितेंद्र, उम्र 4 साल, हरदुआगंज, अलीगढ़।
शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह, उम्र 35 साल, परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद।
योगिता पुत्री सरनाम सिंह, उम्र 5 साल, परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान