इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी, रजिस्ट्रार समेत कई प्रोफेसरों ने दिया इस्तीफा, कहा हर ईमानदार के साथ ऐसा ही होता है

कुलपति वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर 2016 से निगरानी में थे। उन्हें यौन उत्पीड़न की शिकायतों को उपयुक्त ढंग से नहीं निपटाने और छात्राओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली की कमी को लेकर पिछले सप्ताह राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 2:56 AM IST

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)।  इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति रतनलाल हांगलू, रजिस्ट्रार एनके शुक्ला,चीफ प्रॉक्टर रामसेवक दुबे, पीआरओ चितरंजन कुमार समेत कई प्रोफेसरों ने इस्तीफा दे दिया है। कुलपति ने कहा कि उनके साथ षडयंत्र किया गया है। हर ईमानदार लोगों के साथ ऐसा ही होता है।

छात्रों ने खोल रखा था मोर्चा
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने वीसी के खिलाफ मोर्चा खोला था। महिला छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा का राज्य सभा में भी मुद्दा उठा था। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर महिला छात्रावास के बाहर धरना चल रहा था। 

यह भी लगा था आरोप
कुलपति वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर 2016 से निगरानी में थे। उन्हें यौन उत्पीड़न की शिकायतों को उपयुक्त ढंग से नहीं निपटाने और छात्राओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली की कमी को लेकर पिछले सप्ताह राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया था।

बढ़ गई थी बाहरी दखलंदाजी 
पीआरओ चितरंजन कुमार ने बयान जार कर कहा कि विवि के कामकाज में बाहरी दखलंदाजी बढ़ गई है। ऐसे विपरीत प्रस्थितियों में कार्य करने में असमर्थ हूं। 

इस्तीफा मंजूर
कुलपति ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलाय और चीफ प्रॉक्टर ने कुलपति को इस्तीफा भेजा था। कुलपति के इस्तीफे को मंत्रालय ने मंजूर करते हुए राष्ट्रपति के पास फाइल भेज दी है। प्रोफेसर हांगलू के चार साल का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हुआ।

Share this article
click me!