हाथ-पैर बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा, फिर अंगौछे से घोंटा गला, 13 साल की किशोरी की हत्या के पीछे जताई ऐसी आशंका

यूपी के शाहजहांपुर में 13 साल की किशोरी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। इस दौरान किशोरी के हाथ-पैर बंधे थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। वहीं स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक 13 साल की किशोरी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। यहीं नहीं किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और सफेद रंग के अंगौछे से उसका गला कसा था। किशोरी के हाथ-पैर भी रस्सी से बंधे थे। बताया जा रहा है कि 13 साल की किशोरी पुष्पा उर्फ रजनी बीते गुरुवार को अपनी दादी के साथ घर से 300 मीटर की दूरी पर घास काटने गई थी। इस दौरान वह जब घर पर घास रखने गई तो काफी देर वापस नहीं लौटी। 

परिजनों ने रंजिश से किया इंकार
जब काफी देर होने पर परिजनों ने तलाशना शुरू किया तो गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या कर दी गई। हालांकि परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इंकार किया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घरवालों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर स्थानीय लोगों से मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।

Latest Videos

मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी एस आनन्द, एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सदर समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। मृतक किशोरी के परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतक किशोरी के परिवार में कोहराम मच गया।

शाहजहांपुर: सास-ससुर को नींद की दवा देकर किया बेहोश, फिर लाखों के जेवर व कैश लेकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा