शाहजहांपुर: बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद चिता से गायब हुआ सिर, पड़ोसी के घर में तलाशी के बाद मचा हड़कंप

शाहजहांपुर में तिलहर के गांव पिपरौली निवासी कुबेर गंगवार की सोमवार शाम को मौत हो गई। मंगलवार दोपहर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों के लौटने के बाद गांव के एक युवक ने कुबेर का सिर चिता से निकाल लिया। उसके बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 2:47 AM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के जिले शाहजहांपुर में  सोमवार की शाम एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके बाद जब परिजन अपने घर वापस आ गए तो गांव के एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिता से सिर निकाल लिया। इस बात का पता जब परिजनों को लगा तो उसके घर जाकर हंगामा किया। इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो उन्होंने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। तो वहीं दूसरी ओर उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

परिजनों के लौटने के बाद की ऐसी हरकत
जानकारी के अनुसार शहर के तिलहर गांव के पिपरौली निवासी कुबेर गंगवार (60) की मौत के बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे खेत में उनका अंतिम संस्कार किया गया। चिता ठंडी होने के बाद परिजन खेत से घर लौट आए। लेकिन इसी बीच गांव का उपेंद्र उर्फ गोपी शराब के नशे में अपने दो साथियों के साथ आया और तीनों ने मिलकर चिता की लकड़ी हटाकर कुबेर गंगवार का सिर बाहर निकाल लिया। सिर को उपेंद्र अपने घर ले गया। इस दृष्य को कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और फिर इसकी पूरी सूचना कुबेर के घरवालों को दी।

युवक का दोस्त करता है तंत्र विद्या
शाम को कुबेर के परिजन समेत गांव के तमाम लोग इकट्ठा होकर उपेंद्र के घर पहुंच गए। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस भी आ गई। वहीं उपेंद्र की मां ने बेटे के घर में नहीं होने की जानकारी दी। लेकिन ग्रामीण समेत कुबेर के परिजनों ने घर में घुसने की चेतावनी दी। फिर पुलिस आरोपी उपेंद्र को पकड़ लाई। इस बीच पुलिस ने कुबेर गंगवार का सिर भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार उपेंद्र का दोस्त तंत्र विद्या करता है। इसी के लिए सिर चिता से निकाला होगा। कुबेर के बेटे विशान ने थाने में तहरीर दी है। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। एक को हिरासत में ले लिया गया और बाकी दो की तलाश जारी है।

मुरादाबाद: नशीला पदार्थ मिला खाना खाने से बिगड़ी दंपति और बच्चों की हालत, जानिए पति ने क्यों की ऐसी हरकत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा