
शाहजहांपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवैध टैक्सी स्टेंड को खत्न करने के लिए आदेश दिए हैं। इसको लेकर शाहजहांपुर के डीएम और एसपी ने एक रिपोर्ट भी भेजी है। रिपोर्ट में एक भी अवैध स्टैंड का संचालन न होने की बात कही गई। हालांकि विधायक का आरोप है कि तिलहर में अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है। इस स्टैंड को कोतवाल का संरक्षण है। कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस मामले में पहले अधिकारियों से भी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी मदद की गुहार लगाई, हालांकि वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कोतवाल पर लगाया गंभीर आरोप
गौरतलब है कि सीएम योगी ने 18 मई को आदेश दिया था कि 48 घंटे के भीतर सभी अवैध स्टैंड बंद करवाए जाए। हालांकि इसको लेकर विधायक का दावा है कि जनपद में अवैध स्टैंड अभी भी संचालित हो रहा है। कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस ने कहा कि अधिकारियों के दावे झूठे हैं। उन्होंने तिलहर कोतवाल राजकुमार शर्मा पर आरोप लगाया कि वह ही अवैध स्टैंड चलवाकर वसूली कर रहे हैं।
विधायक ने कहा जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं है ठीक रवैया
विधायक ने बताया कि दो माह पहले उन्होंने इसकी शिकायत एसपी एस आनंद से की थी। जिसमें बताया गया था कि तिलहर में ओवरब्रिज के नीचे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से सवारियों को बैठाने के लिए निजी बस और टैंपों खड़े हो रहे हैं। यह सब अभी भी जारी है। इसको लेकर कई बार शिकायत के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकला तो उन्होंने सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की। आरोप है कि उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर एसपी एस आनंद ने मीडिया को बताया कि एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी से मामले की जांच करवाई जाएगी। वहीं मामले को लेकर विधायक वीर विक्रम सिंह का कहना है कि इंस्पेक्टर के इशारे पर ही स्टैंड चल रहा है और वसूली का खेल जारी है। इंस्पेक्टर का रवैया जनप्रतिनिधियों के लिए भी ठीक नहीं है। आखिर ऐसे माहौल ने कैसे काम चलेगा?
कल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी टेंट सिटी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देखिए Photos
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।