सीएम पोर्टल पर भी नहीं मिला योगी के विधायक को इंसाफ, कहा- अब किससे लगाएं गुहार?

यूपी के शाहजहांपुर में कटरा से विधायक ने आरोप लगाया है कि सीएम पोर्टल पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी गलत रिपोर्ट लगा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि अवैध स्टैंड नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। 

शाहजहांपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवैध टैक्सी स्टेंड को खत्न करने के लिए आदेश दिए हैं। इसको लेकर शाहजहांपुर के डीएम और एसपी ने एक रिपोर्ट भी भेजी है। रिपोर्ट में एक भी अवैध स्टैंड का संचालन न होने की बात कही गई। हालांकि विधायक का आरोप है कि तिलहर में अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है। इस स्टैंड को कोतवाल का संरक्षण है। कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस मामले में पहले अधिकारियों से भी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी मदद की गुहार लगाई, हालांकि वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

कोतवाल पर लगाया गंभीर आरोप 
गौरतलब है कि सीएम योगी ने 18 मई को आदेश दिया था कि 48 घंटे के भीतर सभी अवैध स्टैंड बंद करवाए जाए। हालांकि इसको लेकर विधायक का दावा है कि जनपद में अवैध स्टैंड अभी भी संचालित हो रहा है। कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस ने कहा कि अधिकारियों के दावे झूठे हैं। उन्होंने तिलहर कोतवाल राजकुमार शर्मा पर आरोप लगाया कि वह ही अवैध स्टैंड चलवाकर वसूली कर रहे हैं। 

Latest Videos

विधायक ने कहा जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं है ठीक रवैया
विधायक ने बताया कि दो माह पहले उन्होंने इसकी शिकायत एसपी एस आनंद से की थी। जिसमें बताया गया था कि तिलहर में ओवरब्रिज के नीचे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से सवारियों को बैठाने के लिए निजी बस और टैंपों खड़े हो रहे हैं। यह सब अभी भी जारी है। इसको लेकर कई बार शिकायत के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकला तो उन्होंने सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की। आरोप है कि उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर एसपी एस आनंद ने मीडिया को बताया कि एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी से मामले की जांच करवाई जाएगी। वहीं मामले को लेकर विधायक वीर विक्रम सिंह का कहना है कि इंस्पेक्टर के इशारे पर ही स्टैंड चल रहा है और वसूली का खेल जारी है। इंस्पेक्टर का रवैया जनप्रतिनिधियों के लिए भी ठीक नहीं है। आखिर ऐसे माहौल ने कैसे काम चलेगा?  

कल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी टेंट सिटी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देखिए Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि