78 दिन बाद जेल से रिहा हुई लॉ छात्रा, लगा है पूर्व मंत्री से 5 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप

पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा 78 दिन जेल में रहने के बाद बुधवार शाम शाहजहां जिला कारागार से रिहा हो गई। बीते 4 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा को जमानत दी थी। छात्रा 25 सितंबर 2019 से जेल में बंद थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 2:07 PM IST

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh). पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा 78 दिन जेल में रहने के बाद बुधवार शाम शाहजहां जिला कारागार से रिहा हो गई। बीते 4 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा को जमानत दी थी। छात्रा 25 सितंबर 2019 से जेल में बंद थी। हालांकि, उसके 3 दोस्त अभी भी जेल में हैं। बता दें, छात्रा पर आरोप है कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर पूर्व मंत्री से 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी।  

पिता बोले, कानूनी लड़ाई जारी रहेगी
छात्रा के रिहा होने के बाद उसके पिता ने कहा- खुशी है, हाईकोर्ट से बेटी को जमानत मिली। आगे की कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। बता दें, छात्रा ने जमानत के लिए शाहजहांपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में याचिका दाखिल की थी। जोकि खारिज कर दी गई थी। उसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिसपर कोर्ट ने जमानत दे दी। चार दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस एसडी सिंह की बेंच ने छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर की थी। 

Latest Videos

छात्रा ने वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री पर लगाया था आरोप
शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक विडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा लापता हो गई थी। जिसे बाद में पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया था। मामले में 25 अगस्त को पीड़िता के पिता की ओर से अपहरण और जान से मारने की धाराओं में स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद को 20 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से चिन्मयानंद जेल में हैं। उनकी जमानत पर फैसला कोर्ट में सुरक्षित है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट