नौकरी पर जाने से पहले फिल्मी अंदाज में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, लोगों ने कर दिया ऐसा हाल

Published : Aug 18, 2022, 03:22 PM IST
नौकरी पर जाने से पहले फिल्मी अंदाज में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, लोगों ने कर दिया ऐसा हाल

सार

शाहजहांपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की पिटाई कर दी गई। युवक गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बुर्का पहनकर गया था और ग्रामीणों ने उसे बदमाश समझ लिया। पुलिस ने मामले में शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया है। 

शाहजहांपुर: गर्लफ्रेंड से मुलाकात के लिए बुर्का पहनना एक युवक को बहुत ही महंगा पड़ गया। शाहजहांपुर में जब युवक बुर्का पहनकर गर्लफ्रेंड से मुलाकात के लिए आया तो ग्रामीणों ने उसे बदमाश समझ लिया। इसके बाद उसे पकड़कर पहले जमकर धुनाई की गई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान 25 वर्षीय सैफ अली के रूप में हुई। 

पुलिस ने दर्ज किया शांतिभंग का मुकदमा 
मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सैफ अली नाम का प्रेमी बुर्के के पीछे छिपकर प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। उसके खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव से यह पूरा मामला सामने आया। जहां जैसे ही ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उन्होंने बुर्का पहले युवक को पकड़ लिया और उससे बुर्का हटाने को कहा गया। जब युवक ने बुर्का नहीं हटाया तो बदमाश समझकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान ही जब उसका बुर्का हटाया गया तो उसकी पहचान हो सकी। 

नौकरी पर जाने से पहले प्रेमिका से करना चाहता था मुलाकात
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ शांति भंग का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज किया गया है। वहीं इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि सैफ अली को घर से दूर नौकरी मिली थी और वह बाहर जाने से पहले प्रेमिका से मिलना चाहता था। इसी के चलते वह फिल्मी अंदाज में बुर्का पहनकर मुलाकात के लिए पहुंच गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को भी फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। 

लखीमपुर खीरी में मंच से बोले राकेश टिकैत- अपना दिमाग ठीक कर ले प्रशासन और सरकार, दी ये चेतावनी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर