नौकरी पर जाने से पहले फिल्मी अंदाज में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, लोगों ने कर दिया ऐसा हाल

शाहजहांपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की पिटाई कर दी गई। युवक गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बुर्का पहनकर गया था और ग्रामीणों ने उसे बदमाश समझ लिया। पुलिस ने मामले में शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2022 9:52 AM IST

शाहजहांपुर: गर्लफ्रेंड से मुलाकात के लिए बुर्का पहनना एक युवक को बहुत ही महंगा पड़ गया। शाहजहांपुर में जब युवक बुर्का पहनकर गर्लफ्रेंड से मुलाकात के लिए आया तो ग्रामीणों ने उसे बदमाश समझ लिया। इसके बाद उसे पकड़कर पहले जमकर धुनाई की गई फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान 25 वर्षीय सैफ अली के रूप में हुई। 

पुलिस ने दर्ज किया शांतिभंग का मुकदमा 
मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सैफ अली नाम का प्रेमी बुर्के के पीछे छिपकर प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। उसके खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि सिधौली थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव से यह पूरा मामला सामने आया। जहां जैसे ही ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उन्होंने बुर्का पहले युवक को पकड़ लिया और उससे बुर्का हटाने को कहा गया। जब युवक ने बुर्का नहीं हटाया तो बदमाश समझकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान ही जब उसका बुर्का हटाया गया तो उसकी पहचान हो सकी। 

Latest Videos

नौकरी पर जाने से पहले प्रेमिका से करना चाहता था मुलाकात
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ शांति भंग का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज किया गया है। वहीं इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि सैफ अली को घर से दूर नौकरी मिली थी और वह बाहर जाने से पहले प्रेमिका से मिलना चाहता था। इसी के चलते वह फिल्मी अंदाज में बुर्का पहनकर मुलाकात के लिए पहुंच गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को भी फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। 

लखीमपुर खीरी में मंच से बोले राकेश टिकैत- अपना दिमाग ठीक कर ले प्रशासन और सरकार, दी ये चेतावनी

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बच्चे की बलि दे दो, चमक उठेगा स्कूल' हाथरस की घटना से हर मां-बाप SHOCKED
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS