एक मरीज ने की दूसरे मरीज की हत्या, बेड को लेकर हुआ था विवाद

Published : Apr 12, 2021, 03:48 PM IST
एक मरीज ने की दूसरे मरीज की हत्या, बेड को लेकर हुआ था विवाद

सार

सूचना के बाद मौके पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटना की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना है कि वॉर्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है। इसके अलावा वॉर्ड में तैनात मेडिकल स्टाफ की लापरवाही की भी जांच की जाएगी।

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । एक मरीज ने दूसरे मरीज की मामूली सी बात पर पटक-पटक कर हत्‍या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद बेड पर लेटने को लेकर हुआ था। यह घटना घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज रविवार की है। जिसमें अब जांच के आदेश दिए गए हैं।

लूज मोशन की शिकायत
सिधौली क्षेत्र के ढकिया हमीदनगर गांव के रहने वाले हंसराम (45) को लूज मोशन की शिकायत होने थी, जिसपर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मरीज को होल्डिंग एरिया में बेड नंबर 21 पर भर्ती कराया गया था। वॉर्ड में ही चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मेहमानशाह का रहने वाला रहमान भी भर्ती था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई कुछ ऐसी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी दूसरे मरीजों का कहना है कि बेड नंबर 27 पर भर्ती मरीज रहमान टॉयलेट करने के बाद वापस अपने बेड पर लौटा तो वह हंसराम के बिस्तर को अपना बताते हुए उससे हटने के लिए कहने लगा। उस वक्त हंसराम का तीमारदार ओंकार वार्ड के बाहर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी बीच रहमान ने हंसराम को पैरों से पकड़ कर उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला और हंसराम के बिस्तर पर जाकर लेट गया।

डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए
सूचना के बाद मौके पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटना की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना है कि वॉर्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है। इसके अलावा वॉर्ड में तैनात मेडिकल स्टाफ की लापरवाही की भी जांच की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन