एक मरीज ने की दूसरे मरीज की हत्या, बेड को लेकर हुआ था विवाद

सूचना के बाद मौके पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटना की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना है कि वॉर्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है। इसके अलावा वॉर्ड में तैनात मेडिकल स्टाफ की लापरवाही की भी जांच की जाएगी।

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । एक मरीज ने दूसरे मरीज की मामूली सी बात पर पटक-पटक कर हत्‍या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद बेड पर लेटने को लेकर हुआ था। यह घटना घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज रविवार की है। जिसमें अब जांच के आदेश दिए गए हैं।

लूज मोशन की शिकायत
सिधौली क्षेत्र के ढकिया हमीदनगर गांव के रहने वाले हंसराम (45) को लूज मोशन की शिकायत होने थी, जिसपर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मरीज को होल्डिंग एरिया में बेड नंबर 21 पर भर्ती कराया गया था। वॉर्ड में ही चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मेहमानशाह का रहने वाला रहमान भी भर्ती था।

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई कुछ ऐसी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी दूसरे मरीजों का कहना है कि बेड नंबर 27 पर भर्ती मरीज रहमान टॉयलेट करने के बाद वापस अपने बेड पर लौटा तो वह हंसराम के बिस्तर को अपना बताते हुए उससे हटने के लिए कहने लगा। उस वक्त हंसराम का तीमारदार ओंकार वार्ड के बाहर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी बीच रहमान ने हंसराम को पैरों से पकड़ कर उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला और हंसराम के बिस्तर पर जाकर लेट गया।

डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए
सूचना के बाद मौके पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटना की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना है कि वॉर्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है। इसके अलावा वॉर्ड में तैनात मेडिकल स्टाफ की लापरवाही की भी जांच की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग