
शामली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान सामने आई हिंसात्मक घटना के बाद शामली पुलिस एलर्ट मोड पर है। कैराना कोतवाल अनिल कपरवान फोर्स के साथ लगातार लगे हुए हैं। इस बीच निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। शोभा यात्रा के दौरान घरों की छतों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
फुट पेट्रोलिंग कर दिए अलर्ट रहने के निर्देश
देर रात एसएसपी ने कैराना में फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान बालाजी शोभायात्रा पर पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश िदिए गए। आपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद यूपी में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद एसएसपी शामली सुकीर्ति माधव ने नगर में फुट पेट्रोलिंग कर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
ड्रोन कैमरे से निगरानी को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
कैराना में शनिवार देर रात्रि भारी पुलिस फोर्स व पीएसी के जवानों के साथ एसएसपी ने शामली बस स्टैंड, चौक बाजार, गौशाला रोड, जोड़वा कुआं, सराफा बाजार, जामा मस्जिद, मीना मार्किट, मोहल्ला गुंबद आदि स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की। इसके अलावा रविवार को निकलने वाली बालाजी शोभायात्रा के रूट का भी बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के साथ ही बालाजी शोभायात्रा की ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में फुल पेट्रोलिंग की गई हैं। यह सामान्य प्रक्रिया हैं। आगे भी जारी रहेगी।
एलर्ट मोड पर नजर आई पुलिस
इसके बाद रविवार को जब बालाजी शोभायात्रा निकली तो पुलिस पूरी तरह से एलर्ट मोड पर नजर आई। जगह-जगह सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम देखने को मिले। वहीं पुलिस ने ड्रोन कैमरों की मदद से गुजरने वाली यात्रा के रूट पर घरों की छतों को भी देखा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी रूट पर देखने को मिली।
योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।