शामली में बालाजी शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद एलर्ट पुलिस

शामली में निकलने वाली बालाजी शोभायात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दिल्ली के जहांगीरपुरी से सामने आई हिंसा की घटना के बाद यूपी में भी सख्ती बरती जा रही है। इस दौरान ड्रोन कैमरे से छतों पर भी निगरानी की जा रही है। 

शामली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान सामने आई हिंसात्मक घटना के बाद शामली पुलिस एलर्ट मोड पर है। कैराना कोतवाल अनिल कपरवान फोर्स के साथ लगातार लगे हुए हैं। इस बीच निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। शोभा यात्रा के दौरान घरों की छतों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। 

फुट पेट्रोलिंग कर दिए अलर्ट रहने के निर्देश
देर रात एसएसपी ने कैराना में फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान बालाजी शोभायात्रा पर पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश िदिए गए। आपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद यूपी में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद एसएसपी शामली सुकीर्ति माधव ने नगर में फुट पेट्रोलिंग कर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। 

Latest Videos

ड्रोन कैमरे से निगरानी को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
कैराना में शनिवार देर रात्रि भारी पुलिस फोर्स व पीएसी के जवानों के साथ एसएसपी ने शामली बस स्टैंड, चौक बाजार, गौशाला रोड, जोड़वा कुआं, सराफा बाजार, जामा मस्जिद, मीना मार्किट, मोहल्ला गुंबद आदि स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की। इसके अलावा रविवार को निकलने वाली बालाजी शोभायात्रा के रूट का भी बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के साथ ही बालाजी शोभायात्रा की ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में फुल पेट्रोलिंग की गई हैं। यह सामान्य प्रक्रिया हैं। आगे भी जारी रहेगी।

एलर्ट मोड पर नजर आई पुलिस
इसके बाद रविवार को जब बालाजी शोभायात्रा निकली तो पुलिस पूरी तरह से एलर्ट मोड पर नजर आई। जगह-जगह सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम देखने को मिले। वहीं पुलिस ने ड्रोन कैमरों की मदद से गुजरने वाली यात्रा के रूट पर घरों की छतों को भी देखा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी रूट पर देखने को मिली। 

योगी के मंत्री बोले- गौमूत्र छिड़कने मात्र से दूर हो जाएंगी ये समस्याएं, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

महंगा हो सकता है ताज का दीदार: घरेलू टिकट पर 10 रुपए तो विदेशी टिकट पर 100 रुपए की बढ़ोत्तरी संभव

मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, चौकी इंचार्ज निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी