शामली में प्रेमी युगल ने इस तरह से खत्म कर दी अपनी जीवनलीला, दोनों अलग समुदाय से रखते थे ताल्लुक

Published : Aug 18, 2022, 04:33 PM IST
 शामली में प्रेमी युगल ने इस तरह से खत्म कर दी अपनी जीवनलीला, दोनों अलग समुदाय से रखते थे ताल्लुक

सार

यूपी के शामली में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या का कारण दोनों का अगल-अलग समुदाय से होना बताया जा रहा है। हांलाकि पुलिस ने मामले का जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट होगा। 

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में एक प्रेमी युगल ने जहर खा कर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग समुदाय से थे इसीलिए शायद दोनों ने जहर खा कर अपनी जान दे दी। हांलाकि दोनों ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया इसकी अभी साफतौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। यह घटना शामली में गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के ताना गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, ताना गांव में साजिया उर्फ चुन्नू अपने नाना सलीम के यहां बचपन से ही रह रही थी। 

कमरे में पड़े मिले प्रेमी युगल के शव
साजिया अपने नाना के पास ही रह कर अपनी तालीम पूरी कर रही थी। मृतका युवती की उम्र 19 साल बताई जा रही है। साजिया का काफी समय से पड़ोस में रहने वाले आकाश पुत्र बाबू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आकाश की चाची राजबाला ने बताया कि गुरुवार को सुबह अपने घर पहुंची तो उन्हें आकाश और साजिया के शव कमरे में पड़े मिले और कमरे से सल्फाज की बहुत तेज दुर्गंध भी आ रही थी। राजबाला द्वारा घटना की जानकारी देने पर मौके पर दोनों के परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

साजिया के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एसपी अभिषेक झा और एएसपी ओपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्र करने के लिए फारेंसिक टीम को भी बुला लिया। वहीं, साजिया के परिजनों ने आकाश के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आभी तक इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हांलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने दम पर US की डिग्री लेने चली यूपी की बेटी, आर्थिक तंगी को मात देकर मिला यूनिवर्सिटी में दाखिला

प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची युवती ने उठाया खौफनाक कदम, वारदात को अंजाम देने के बाद ले रही थी युवक का नाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा