इस हथियार से हुई भजन गायक, पत्नी और बेटी की हत्या, हत्यारे को थी यह जानकारी

हत्यारों ने जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया उससे लगता है कि उन्हें भजन गायक के बारे में सटीक जानकारी थी, क्योंकि घटना के समय परिवार का कोई और सदस्य नहीं था, सीसीटीवी कैमरे और उनकी इको स्पॉट कार में जीपीआरएस न लगने की उन्हें जानकारी थी, इसी कारण इसी सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस और गाड़ी को अपने साथ ले गए। 

शामली (उत्तर प्रदेश) । भजन गायक अजय पाठक, पत्नी और बेटी और बेटे के मर्डर की जांच में पुलिस जुटी हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि गायक, पत्नी और बेटी की हत्या चाकूनुमा धारदार हथियार से की गई थी, जबकि उनके गायब बच्चे की हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया। 


तीसरे मंजिला मकान में रहते थे अजय
पुलिस के अनुसार अजय पाठक परिवार सहित ऊपरी मंजिल पर रहते थे। नीचे की तरफ उनके चाचा दर्शनलाल रहते हैं। वे छह भाइयो में सबसे छोटे थे।

Latest Videos

किसी कार्यक्रम में होना था शामिल
बताया गया है कि अजय पाठक को परिवार सहित मंगलवार सुबह करनाल किसी कार्यक्रम में जाना था। सुबह उनके कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ देखकर परिजनों ने समझा कि वे करनाल चले गए हैं। परिजनों ने फोन लगाया, लेकिन उनका फोन नहीं लग पाया। इस दौरान उनकी गाड़ी भी गायब थी।

हत्यारों के गिरफ्तारी को चार टीमें गठित
डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस को सख्त आदेश दिए गए है। एसपी विनीत जायसवाल ने मीडिया को बताया कि भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या करने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर कदम उठा रही है। घटना का राजफाश करने के लिए चार टीमों को लगाया है। तीनों हत्याएं चाकूनुमा धारदार हथियार से की गई है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या के समय के बारे में कुछ जानकारी मिल पाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS