BJP नेता के बेटे और भतीजे एवं उसके तीन दिन बाद ही एयर होस्टेस की हत्या कर सुर्ख़ियों में आए शातिर बदमाश जॉनी ने पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मार ली। बस से सफर करने के दौरान जॉनी को पुलिस ने घेरा था। पुलिस से घिरता देख उसने खुद को गोली मार ली जिसमे उसके मौत हो गई। 1 लाख के शातिर ईनामी बदमाश जॉनी को बिजनौर के 21 थाने की पुलिस तलाश कर रही थी। जॉनी की मौत के बाद बिजनौर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बिजनौर(UTTAR PRADESH ). BJP नेता के बेटे और भतीजे एवं उसके तीन दिन बाद ही एयर होस्टेस की हत्या कर सुर्ख़ियों में आए शातिर बदमाश जॉनी ने पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मार ली। बस से सफर करने के दौरान जॉनी को पुलिस ने घेरा था। पुलिस से घिरता देख उसने खुद को गोली मार ली जिसमे उसके मौत हो गई। 1 लाख के शातिर ईनामी बदमाश जॉनी को बिजनौर के 21 थाने की पुलिस तलाश कर रही थी। जॉनी की मौत के बाद बिजनौर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से बिजनौर पुलिस के लिए सिरदर्द बना एक लाख का इनामी बदमाश अश्वनी उर्फ जॉनी भाजपा नेता के बेटे राहुल और भतीजे कृष्णा की हत्या के बाद सुखियों में आ गया था। इन दोनों की हत्या के पांच दिन बाद ही उसने स्योहारा के गांव दौलताबाद निवासी एयरहोस्टेस निकिता शर्मा की भी एक तरफा प्यार में घर में घुसकर हत्या कर दी थी। जॉनी ने निकिता को पांच गोलियां मारी थीं। जिसके बाद से पुलिस उसे शिद्द्त से तलाश रही थी।
रोडवेज बस से भागने की फिराक में था जॉनी
ताबड़तोड़ तीन हत्याओं के बाद पुलिस और आरआरएफ दौलताबाद क्षेत्र के जंगलों में जॉनी की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार रात उसकी लोकेशन नगीना क्षेत्र के एक दुकान में मिली थी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले वह वहां से निकल गया था। शुक्रवार की देर रात दिल्ली से बड़ापुर जाने वाली एक रोडवेज बस को बढ़ापुर थाने के सामने चेकिंग के लिए रोका गया। दो सिपाही बादल पवार और मोनू यादव बस की चेकिंग कर रहे थे। बस के भीतर बैठ एक व्यक्ति रुमाल बांधे हुए था। पुलिस ने जब रुमाल हटाने की कोशिश की तो उसने खुद ही अपनी कनपटी पर गोली मार ली। पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ली राहत की सांस
मामले की सूचना मिलते ही एसपी संजीव त्यागी, एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ नगीना अर्चना सिंह मौके पर पहुंचीं। एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बदमाश जॉनी के खुद ही गोली मारकर आत्महत्या करने की पुष्टि की है। पुलिस ने एक दिन पहले ही जॉनी पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख करने की संस्तुति की थी।