कोचिंग पढ़ाने वाले गुरू से हुआ शिष्या को प्यार, घर से भागकर पहुंची एसपी ऑफिस, बताई यह लव स्टोरी

Published : Jan 22, 2020, 07:00 PM ISTUpdated : Jan 22, 2020, 07:06 PM IST
कोचिंग पढ़ाने वाले गुरू से हुआ शिष्या को प्यार, घर से भागकर पहुंची एसपी ऑफिस, बताई यह लव स्टोरी

सार

करीब 2 साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में हैं। दोनों के एक-दूसरे से मिलने की भनक जब परिजनों को लगी तो लव गुरु अपनी ही छात्रा को लेकर फरार हो गया और शादी कर लिया।  

मैनपुरी (Uttar Pradesh)।  कोचिंग पढ़ाने आने वाले गुरू ने अपनी ही शिष्या को प्रेमजाल में फंसा लिया। गुरू से लव गुरु बने इस शख्स ने अपनी ही शिष्या को उसके घर से भगा ले गया। इसके बाद दोनों एसपी ऑफिस पहुंच गए और अपनी लव स्टोरी सुनाई। आरोप है कि इन्हें शिष्या के परिजनों से जान को खतरा है। वहीं एसपी ने मामलों की गहना से जांच कराने के लिए दोनों को महिला पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लड़की नाबालिग तो नहीं है।

यह है लव स्टोरी
मैनपुरी के करहल थाना इलाके के ग्राम धोबई के रहने वाले अंकित यादव सिरसागंज की रहने वाली छात्रा अंजली (काल्पनिक नाम) को कोचिंग पढ़ाता था। इसी दौरान वह लव गुरु बन गया और छात्रा से प्रेम करने लगा। करीब 2 साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में हैं। दोनों के एक-दूसरे से मिलने की भनक जब परिजनों को लगी तो लव गुरु अपनी ही छात्रा को लेकर फरार हो गया ।

दोनों ने एसपी को सुनाई अपनी यह लव स्टोरी
फरार होने के बाद अचानक लव गुरु अपनी शिष्या के साथ मैनपुरी एसपी अजय कुमार की ऑफिस जा पहुंचा। दोनों ने एसपी से मिलकर आपबीती सुनाए और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। साथ ही कहा कि, हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं। हम दोनों बालिग हैं, लेकिन हमारे परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं।

यह पता लगाएगी महिला थानाध्यक्ष
एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरु और शिष्या को महिला थाने के सुपुर्द कर दिया। महिला थानाध्यक्ष एकता सिंह को निर्देशित किया कि पहले यह पता लगाने की कोशिश करें कि कहीं शिष्या नाबालिग तो नहीं है। साथ ही जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आखिर क्यों गुस्से में हैं काशी के संत, बोले-पूरे भारत साधुओं को बुलाएंगे वनारस
जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके