बुधवार शाम बॉलीवुड डीवा और धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद उनसे जब ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर बात की गई तो उन्होने कहा कि काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं।
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की नगरी कहे जाने वाले काशी में इस वक्त ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर की जा रही सुनवाई पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। इसी बीच बुधवार शाम बॉलीवुड डीवा और धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद उनसे जब ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर बात की गई तो उन्होने कहा कि काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं।
अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन
अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ का प्रमोशन करने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता अर्जुन रामपाल वाराणसी पहुंचे हैं। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत व अभिनेता अर्जुन रामपाल एयर इंडिया के विमान से दोपहर में मुंबई से वाराणसी पहुंचे। कंगना समेत धाकड़ की टीम शाम 5.15 बजे दशाश्वमेध घाट पर पहुंची। कंगना, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और टीम के सदस्य काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची, जहां उन्होने विधिविधान से काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन किया। इसी के साथ कंगना रनौत अभिनेता अर्जुन रामपाल और धाकड़ की टीम के साथ गंगा आरती में भी शामिल हुईं।
ज्ञानवापी मामले पर बोलीं कंगना - 'कण-कण में शिव है'
काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के बाद कंगना रनौत मीडिया से मुखातिब हुईं। यहां उन्होने आगामी 20 मई को आने वाली अपनी फिल्म धाकड़ को देखने की सभी से अपील की। उन्होने मीडिया से अपनी फिल्म का बारे में पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही पत्रकारों की ओर से जब ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर उनसे बात की गई तो उन्होने कहा कि जिस तरह से मथुरा के कण-कण में कृष्ण हैं, अयोध्या के कण-कण में राम बसे हैं। वैसे ही काशी के कण-कण में भगवान महादेव बसे हैं। इसके बाद उन्होने हर हर महादेव के नारे के साथ लोगों का मनोबल बढ़ाया।
अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचीं कंगना रनौत, जयकारे के साथ बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन