19 अप्रैल को भाजपा की सदस्यता लेंगे शिवपाल, बेटे आदित्य यादव समेत हजारों समर्थक रहेंगे मौजूद: सूत्र

Published : Apr 15, 2022, 06:27 PM IST
19 अप्रैल को भाजपा की सदस्यता लेंगे शिवपाल, बेटे आदित्य यादव समेत हजारों समर्थक रहेंगे मौजूद: सूत्र

सार

शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव और समर्थकों के साथ जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक वह 19 अप्रैल को भाजपा की सदस्यता लेंगे। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहेंगे। 

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपाल यादव 19 अप्रैल को भाजपा में शामिल होंगे। शिवपाल के साथ ही उनके बेटे आदित्य यादव भी पार्टी की सदस्यता लेंगे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य 19 अप्रैल को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेंगे। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक भी शामिल होंगे। जिस दौरान शिवपाल भाजपा की सदस्यता लेंगे उस दौरान कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी भी वहां रह सकती है। फिलहाल अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान शिवपाल यादव या फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 

भंग की कार्यकारिणी 
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की ओर से शुक्रवार को ही अपनी राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव की ओर से यह पत्र जारी किया गया था। जिसके बाद से ही एक बार फिर इन कयासों को बल मिला कि शिवपाल ने ये कदम भाजपा में शामिल होने को लेकर ही उठाया है। 

ज्ञात हो कि बीते दिनों शिवपाल यादव की ओर से कहा गया था कि वह 'उचित समय' जल्द ही आने वाला है जिसका सभी को इंतजार है। जिसके बाद जब प्रसपा की ओर से कार्यकारिणी को भंग किया गया तो सभी को ये लगा कि वह उचित समय अब आ चुका है। शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच नाराजगी काफी लंबे समय से देखने को मिल रही थी। नाराजगी के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। हालांकि अब इसको लेकर यह जानकारी सामने आई है। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!