प्रयागराज में बोले शिवपाल यादव- आजीवन रहेंगे सपा के साथ, अखिलेश की तारीफ में कही ये बात

प्रयागराज में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच उन्होंने सरकार की नीतियों और कार्यों को लेकर निशाना साधा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2022 5:54 AM IST

प्रयागराज: शिवपाल सिंह यादव ने प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। विपक्ष के द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है।

शिवपाल यादव ने कहा- मुझे नहीं है पद की कोई लालसा 
उपचुनावों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि रामपुर में लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया। सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। सपा के समर्थन का माहौल अब बनता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं सपा से बड़ी जिम्मेदारी मिलने के मामले पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए पद मायने नहीं रखता है। मुझे पद की कोई भी लालसा नहीं है। मेरे लिए पद कोई बड़ी चीज नहीं है। इस बीच शिवपाल यादव ने वहां पर पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात औऱ बातचीत की। शिवपाल यादव ने सभी को पार्टी के हित में काम करने और विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए कहा। 

Latest Videos

'आजीवन रहेंगे सपा के साथ'
प्रयागराज में शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। वह (शिवपाल यादव) अब आजीवन सपा में ही रहेंगे। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसका निर्वाहन बखूबी करेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि ऐसा कोई भी पद नहीं बचा है जिस पर वह न रहे हैं। उन्हें अब सिर्फ सपा को मजबूत करने की दिशा में काम करना है। वह जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे और जनता के हित में ही काम करेंगे। इस बीच उनके द्वारा पूर्व में सपा सरकार के कार्यकाल में हुए कई कामों की सराहना भी की गई। शिवपाल यादव ने साफ किया कि पार्टी ऐसा कोई भी काम नहीं करेगी जिससे लोगों को कष्ट हो। 

औरैया: बाल-बाल बचे 6 लोग, फिल्मी स्टाइल में पुल से लटकी कार

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी