रात में सिपाहियों से बोले अपराधी को पकड़ने दबिश में जाना है, सुबह इस हाल में मिले SHO

Published : Feb 26, 2020, 01:07 PM IST
रात में सिपाहियों से बोले अपराधी को पकड़ने दबिश में जाना है, सुबह इस हाल में मिले SHO

सार

यूपी के अंबेडकरनगर में बुधवार को जैतपुर थानाध्यक्ष बब्बूलाल मिश्रा का शव उनके आवास पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवारीजनों को घटना की सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, उसकी जांच की जा रही है।

अंबेडकरनगर (Uttar Pradesh). यूपी के अंबेडकरनगर में बुधवार को जैतपुर थानाध्यक्ष बब्बूलाल मिश्रा का शव उनके आवास पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवारीजनों को घटना की सूचना दी गई है। थानाध्यक्ष ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, उसकी जांच की जा रही है। 

थाने में बने आवास में रहते थे बब्बूलाल
गोंडा जिले के रहने वाली बब्बूलाल मिश्रा को 6 महीने पहले अंबेडकरनगर में जैतपुर थाने की कमान सौंपी गई थी। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह बब्बूलाल को किसी अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश में जाना था। इस बात की जानकारी वो पहले ही अपने हमराह सिपाहियों को दे चुके थे। सुबह दबिश जाने के लिए सिपाहियों ने काफी फोन किया, लेकिन थानाध्यक्ष ने रिसीव नहीं किया। जिसके बाद वो थाने में स्थित उनके आवास पहुंचे। कई बार आवाज दी गई, लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। 

घर में थानाध्यक्ष के आलावा मौजूद था एक नौकर
पुलिसकर्मियों की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा नौकर उठा और थानाध्यक्ष के कमरे में उन्हें जगाने गया तो देखा कि बब्बूलाल का शव फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना के बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी अवनीश कुमार मिश्र मौके पर पंहुचे और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। एएसपी के मुताबिक, खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार
जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...