आलिया के पीछे कुछ इस तरह शरारत करते नजर आए रणबीर

Published : Dec 17, 2019, 07:19 AM IST
आलिया के पीछे कुछ इस तरह शरारत करते नजर आए रणबीर

सार

चेतसिंह किला के गेट को सनमाइका से भव्य रूप दिया गया था। इसी घाट पर गंगा आरती का स्वरूप देने लिए फूलों की सजावट और त्रिशूल लगाए गए थे। जिससे पूरी तरह से गंगा आरती का फील लाया जा सके।

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों वाराणसी में हैं, जो यहां फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग व्यस्त हैं। 'मेरा पिया बड़ा अजूबा' गीत के बोल पर अभिनेत्री आलिया और रणबीर कपूर थिरकने के साथ-साथ शरारतें करते नजर आए। बता दें कि चेतसिंह किला का गेट और गंगा में नाव को फूलों से सजाया गया था। इस बीच कभी घाट पर तो कभी नाव पर सवार होकर ये दोनों कलाकार गाने की शूटिंग कर रहे थे। 

इस तरह फिल्म की चल रही शूटिंग
चेतसिंह किला के गेट को सनमाइका से भव्य रूप दिया गया था। इसी घाट पर गंगा आरती का स्वरूप देने लिए फूलों की सजावट और त्रिशूल लगाए गए थे। जिससे पूरी तरह से गंगा आरती का फील लाया जा सके। 

'बजरंगबली व रावण' भी बने हिस्सा 
साथ ही बजरंगबली व रावण के स्वरूप में बहुरुपिए भी रखे गए थे। इस बीच बनारस के साधु संतों को सेट पर लाया गया था इनके साथ रणबीर और आलिया ने शूटिंग की। बनारस के खाटी और अल्हड़ अंदाज को भी दर्शाने का प्रयास किया गया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर