विश्वनाथ नगरी काशी में दोबारा शुरू हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग, घाटों पर नजर आए रणबीर और आलिया

काशी में एक बार फिर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बनारस की गलियों और घाटों में ब्रह्मास्त्र की पूरी यूनिट काशी की गलियों और गंगा के तटों पर शूटिंग में व्यस्त हैं। बुधवार को भी दिनभर काशी की गलियों और शाम को गंगा तट पर स्थित राजा चेतसिंह घाट पर शूटिंग में व्यस्त रही। दिनभर पंचगंगा घाट, रामघाट और गणेश घाट की गलियां कैमरा, लाइट, साइलेंट, एक्‍शन और ओके जैसे शब्दों से गूंजते रहे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 4:16 AM IST

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पर्यटक स्थल के साथ-साथ फिल्म जगत के लिए भी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। बनारस में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के फिल्म कलाकार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस की गलियों और घाटों को चुनते हैं। इन दिनों बनारस में हिंदी फिल्म ब्रह्मास्त्र की पूरी यूनिट काशी की गलियों और गंगा के तटों पर शूटिंग में व्यस्त हैं। सोमवार को वाराणसी पहुंचे दोनों ही कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग गंगा घाट के किनारे करने को लेकर शाम से ही रिहर्सल शुरू कर दिया था। जबकि यूनिट की ओर से मंगलवार को शूटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। लेकिन किसी कारणवश पूरा न हो सका। 

बनारस की गलियां कैमरा, एक्शन और लाइट से रही गूंज
बनारस में हिंदी फिल्म ब्रहास्त्र की पूरी यूनिट बुधवार को भी दिनभर काशी की गलियों और शाम को गंगा तट पर स्थित राजा चेतसिंह घाट पर शूटिंग में व्यस्त रही। दिनभर पंचगंगा घाट, रामघाट और गणेश घाट की गलियां कैमरा, लाइट, साइलेंट, एक्‍शन और ओके जैसे शब्दों से गूंजते रहे। इस दौरान विभिन्न दृश्यों में रणबीर और आलिया फ‍िल्म के एक गाने की शूटिंग करते रहे।

Latest Videos

तो वहीं शाम को राजा चेतसिंह घाट पर शूटिंग में इसी गाने को आगे बढ़ाया गया। घाट पर गंगा आरती के दृश्यांकन को कैमरे में कैद किया गया। दृश्य के मुताबिक घाट पर लोग चलते, भागते और मस्ती करते भी दिखाई दिए। कुछ बच्चे अपने जन्मदिन के अवसर पर मिठाई भी बांटते हुए दिखाई दे रहे थे। उन सबके बीच मस्ती और आनन्द के मूड में रणबीर और आलिया दिखाई दे रहे थे।

2019 के बाद शूटिंग को दिया गया रोक, गर्मी की वजह से हुई थी तबीयत खराब
पूरे विश्व में कोरोना महामारी के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सारा काम ठप हो चुका था तो वहीं इस फिल्म की शुरूआत से ही काफी अड़चने आने के चलते 2019 के बाद शूटिंग को रोक दिया गया था। कोविड के नियंत्रण के बाद से धीरे-धीरे सब दोबारा शुरू हुआ इसलिए अब एक बार फिर इस फिल्म की यूनिट, अंतिम दौर की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची है। इसके पूर्व भी कोरोना काल की शुरुआत के समय भी वाराणसी में रणबीर और आलिया ने एक साथ गंगा घाट पर आकर शूटिंग की थी। उस समय गर्मी की वजह से तबीयत भी खराब हो गई थी।

जिसकी वजह से कुछ दृश्यों को दोबारा शूट किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग के लिए टीम की पूरी यूनिट वाराणसी पहुंची है। अयान मुखर्जी के निर्देशन और मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए थोड़ा इंतजार दर्शकों को करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पांच साल से अयान मुखर्जी इस फिल्म को लेकर सक्रिय हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के कई जरूरी सीन वाराणसी में गंगा घाट और घाट के किनारे बसे हवेलियों में शूट होने जा रहे हैं। फिल्म क्रू टीम के मुताबिक पूर्व में शू‍ट किए गए हिस्‍से के अलावा कई जरूरी शॉट रह गए थे जिनको 4-5 दिनों के भीतर फाइनल कर लिया जाएगा।

आलिया और रणबीर के अलावा यह दिग्गज कालाकार भी आएंगे नजर
अयान मुखर्जी की इस फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से खत्म करने के लिए फरवरी में ही कुछ तारीखों को फाइनल कर लिया गया था। फिल्म की पोस्ट-प्रोडक्शन टीम का काम भी लगभग खत्‍म होने की ओर है। फिल्म की रिलीज की तिथि नौ सितंबर, 2022 तय की गई है। जबकि 'ब्रह्मास्त्र' फ‍िल्‍म की घोषणा वर्ष 2018 में की गई थी। फ‍िल्म से जुड़े दोनों अभिनेता एक बार कोरोना पाजिटिव भी हो चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन और शाहरुख खान भी एक कैमियो रोल के तौर पर अपनी भूमिका का निर्वहन करते दिखेंगे।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का हुआ आगाज, 8373 केंद्रों पर 51.92 लाख स्टूडेंट्स दे रहे एग्जाम

कार्यवाहक सीएम योगी की बहन शशि सिंह की भावुक अपील, बोलीं- एक बार आकर मां से मिल लीजिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.