
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में शुक्रवार को बागपत रोड स्थित साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की वजह से एटीएम का ऊपरी हिस्सा जलकर खाक हो गया। लेकिन मशीन में रखा नकद बिल्कुल सुरक्षित है। एटीएम में रखे कैश तक आग नहीं पहुंच पाई है। आग की जानकारी होती ही आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी उसके बाद सभी ने मिलकर पानी आग पर काबू पाया। जिले के साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में 10 लाख रुपये कैश भरे हुए हैं जिसे निकालने के लिए एजेंसी को बुलाया गया है। बैंक के अधिकारियों का मानना है कि एटीएम में कैश सुरक्षित होगा।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग में पाया काबू
जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर साउथ इंडियन बैंक का एटीएम लगा हुआ है। शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से एटीएम की मशीन में आग लग गई। मकान स्वामी ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। वहीं इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि एटीएम मशीन का ऊपरी हिस्सा प्लास्टिक का था। जो पूरी तरह से पिघल गया है। लेकिन मशीन में रखे नकद तक आग नहीं पहुंच पाई है। इसकी जानकारी बैंक के अफसरों को दे दी गई है। एक्सपर्ट बुलाकर मशीन खोलकर नकदी निकाली जा चुकी है।
बैंकों का प्रयास है कि लोग अधिक से अधिक एटीएम का करें इस्तेमाल
सभी बैंक कोशिश कर रहे हैं कि अधिक से अधिक ग्राहक एटीएम और कैश डिपाजिट मशीन का इस्तेमाल करें। ब्रांच में लोगों इस काम के लिए कम से कम आएं। एटीएम में करंट उतरने से बैंकों के इस मुहिम को भी झटका लग सकता है। लोग एटीएम में जाने से डरकर ब्रांच में जाकर कैश निकाल सकते हैं। लेकिन ग्राहकों को भी सतर्क रहना होगा। क्योंकि किसी एटीएम में करंट उतरना पूरी तरह से बैंक की लापरवाही है, फिर भी ग्राहक को उस एटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए जिस एटीएम में गार्ड तैनात हो। दूसरा एटीएम से अगर कोई पहले निकासी कर रहा है, तो उसका उपयोग कर सकते हैं। या फिर एटीएम में प्रवेश करें कि हाथ से कोई धातु की चीज छूने की जगह अगर संभव हो तो किसी पेपर से गेट को खोले।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।