मेरठ में साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मशीन का ऊपरी हिस्सा राख तो वहीं 10 लाख सुरक्षित

मेरठ में साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट से आग से हड़कंप मच गया। जिसमें मशीन का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो गया लेकिन एटीएम में रखा दस लाख का कैश पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी जानकारी के बाद बैंक के अधिकारियों ने सारा कैश निकाल लिया है। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में शुक्रवार को बागपत रोड स्थित साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की वजह से एटीएम का ऊपरी हिस्सा जलकर खाक हो गया। लेकिन मशीन में रखा नकद बिल्कुल सुरक्षित है। एटीएम में रखे कैश तक आग नहीं पहुंच पाई है। आग की जानकारी होती ही आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी उसके बाद सभी ने मिलकर पानी आग पर काबू पाया। जिले के साउथ इंडियन बैंक के एटीएम में 10 लाख रुपये कैश भरे हुए हैं जिसे निकालने के लिए एजेंसी को बुलाया गया है। बैंक के अधिकारियों का मानना है कि एटीएम में कैश सुरक्षित होगा।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग में पाया काबू
जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर साउथ इंडियन बैंक का एटीएम लगा हुआ है। शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से एटीएम की मशीन में आग लग गई। मकान स्वामी ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। वहीं इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि एटीएम मशीन का ऊपरी हिस्सा प्लास्टिक का था। जो पूरी तरह से पिघल गया है। लेकिन मशीन में रखे नकद तक आग नहीं पहुंच पाई है। इसकी जानकारी बैंक के अफसरों को दे दी गई है। एक्सपर्ट बुलाकर मशीन खोलकर नकदी निकाली जा चुकी है। 

Latest Videos

बैंकों का प्रयास है कि लोग अधिक से अधिक एटीएम का करें इस्तेमाल
सभी बैंक कोशिश कर रहे हैं कि अधिक से अधिक ग्राहक एटीएम और कैश डिपाजिट मशीन का इस्तेमाल करें। ब्रांच में लोगों इस काम के लिए कम से कम आएं। एटीएम में करंट उतरने से बैंकों के इस मुहिम को भी झटका लग सकता है। लोग एटीएम में जाने से डरकर ब्रांच में जाकर कैश निकाल सकते हैं। लेकिन ग्राहकों को भी सतर्क रहना होगा। क्योंकि किसी एटीएम में करंट उतरना पूरी तरह से बैंक की लापरवाही है, फिर भी ग्राहक को उस एटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए जिस एटीएम में गार्ड तैनात हो। दूसरा एटीएम से अगर कोई पहले निकासी कर रहा है, तो उसका उपयोग कर सकते हैं। या फिर एटीएम में प्रवेश करें कि हाथ से कोई धातु की चीज छूने की जगह अगर संभव हो तो किसी पेपर से गेट को खोले। 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी से मांगी वाद की कॉपी, 4 मई को होगी अगली सुनवाई

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts