चलती बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा

Published : Jul 09, 2019, 12:17 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 02:10 PM IST
चलती बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा

सार

जयपुर से बरेली आ रही सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस में मंगलवार सुबह सदर कोतवाली इलाके के चौपला पुल के पास पुलिस मॉडर्न स्कूल के सामने अचानक आग लग गई। यह देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा बस चालक की सूझबूझ से टल गया और तीन दर्जन से अधिक यात्रियों की जान बच गई। दरअसल, जयपुर से बरेली आ रही सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस में मंगलवार सुबह सदर कोतवाली इलाके के चौपला पुल के पास पुलिस मॉडर्न स्कूल के सामने अचानक आग लग गई। यह देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

 किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

बस में सवार थे 40 यात्री, धुआं देख मची चीख पुकार
करीब 40 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस जयपुर से बरेली आ रही थी। मंगलवार सुबह बस बरेली पहुंची। बस में सवार बब्लू ने बताया कि, वे अपने परिवार के साथ जयपुर से बरेली के लिए निकले थे। सुबह बस चौपला पुल के पास पहुंची, तभी बस में आग लग गई। बस से धुआं उठता देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। 

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
धुआं उठता देख ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोककर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकलने को कहा, किसी तरीके से यात्री बस से बाहर निकले जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया है। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी