
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार सिद्धार्थनगर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सीएम योगी ने कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनओं से वंचित नहीं रहेगा। उसे अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।
'जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा'
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है। सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में कार्य करने वाले 12 विभागों में तैयारी की गई है। इस पखवारे के अंतर्गत मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर 30 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसे सीएम योगी बारी-बारी देखा।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया
इस पखवारे में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया है।
सीएम योगी के साथ ये लोग रहे मौजूद
सीएम योगी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद हैं।
यूपी में बढ़ती महंगाई पर अखिलेश का वार, कहा- आम जनता का जीना दुश्वार, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।