सीएम योगी ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण का शुभारंभ, बोले- सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है। सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार सिद्धार्थनगर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सीएम योगी ने कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनओं से वंचित नहीं रहेगा। उसे अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा।

'जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा'
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है। सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।

Latest Videos

विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में कार्य करने वाले 12 विभागों में तैयारी की गई है। इस पखवारे के अंतर्गत मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर 30 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसे सीएम योगी बारी-बारी देखा। 

विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया
इस पखवारे में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया है।

सीएम योगी के साथ ये लोग रहे मौजूद
सीएम योगी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद हैं।

यूपी में बढ़ती महंगाई पर अखिलेश का वार, कहा- आम जनता का जीना दुश्वार, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर

नगर विकास मंत्री अरविन्द शर्मा ने अफसरों को दिए निर्देश, सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए बनाए जाएं कंट्रोल रूम

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल