
बरेली (उत्तर प्रदेश) । शहर में तैनात एक आईपीएस की गाड़ी के चलाने वाले सिपाही पर पीलीभीत निवासी इंस्पेक्टर की बेटी ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने और शिकायत करने की चेतावनी पर शादी का वायदा किया, मगर मोबाइल बंद कर दूरी बना लिया। इधर सिपाही के शादीशुदा होने की जानकारी होने पर पीड़िता ने सीएम तक से शिकायत की है। आरोप लगाया कि उसने कई लड़कियों की इसी तरह जिंदगी बर्बाद कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इंस्पेक्टर पिता के बेइज्जती की डर से उसने एक बार गर्भपात भी करवा लिया था, लेकिन दूसरी बार फिर बंधक बनाकर उसे अपने हवस का शिकार बनाया।
लखनऊ में तैयारी करती है पीड़िता
पीडि़ता ने बताया कि वह लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। उनके पिता पुलिस इंस्पेक्टर हैं। जिनकी दूसरे जिले में तैनाती है।
इस तरह सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाया
पीड़िता के मुताबिक बरेली में तैनात एक आईपीएस की कार चलाने वाले सिपाही से उनकी जान पहचान हो गई थी। इसके बाद सिपाही अक्सर उसे फोन करता और दोनों की बातें होती। सिपाही ने खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी की इच्छा जताई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।
खाने खिलाने के बहाने होटल में किय रेप
सिपाही उसे मिलने के लिए बरेली बुलाता था। कुछ दिन पहले उसे साथ में खाना खाने के बहाने इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मुंशीनगर स्थित एक होटल में ले गया था। आरोप है कि कमरे में कई घंटे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान पुलिस अफसरों से शिकायत करने की धमकी देने पर सिपाही ने उससे जल्द ही शादी करने का वायदा किया, जिसके बाद मामला शांत हो गया था।
ऐसे खुला राज
युवती सिपाही पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया। उसने युवती का फोन रिसीव करना तक बंद कर दिया। इस पर पीड़िता ने उसके बारे में जानकारी करनी शुरू की तो पता चला कि वह अविवाहित नहीं, बल्कि शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
कई लड़कियों को बर्बाद कर चुका सिपाही
पीड़िता ने मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत सभी स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत कर कहा कि सिपाही कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि वह दोबारा किसी के साथ ऐसी हरकत न कर सके।
अधिकारी ने कहा, छुट्टी पर है सिपाही
आरोपी सिपाही जिस आईपीएस की गाड़ी चलाता है को मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने स्वीकार किया कि आरोपी उनकी गाड़ी चलाता है, मगर कई दिन से छुट्टी पर है। उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। यदि पीडि़ता शिकायत करती है तो सख्त कार्रवाई होगी। उधर डीआइजी राजेश पांडेय ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।