सिपाही ने इंस्पेक्टर की बेटी से किया रेप, पीड़िता ने अबॉर्शन कराकर कहा वह कइयों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है...

युवती के शादी करने की दबाव के सिपाही ने दूरी बनाना शुरू कर दिया। उसने युवती का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। पीड़िता ने उसके बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह अविवाहित नहीं, बल्कि शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
 

Ankur Shukla | Published : Jan 3, 2020 2:07 PM IST / Updated: Jan 03 2020, 08:20 PM IST

बरेली (उत्तर प्रदेश) । शहर में तैनात एक आईपीएस की गाड़ी के चलाने वाले सिपाही पर पीलीभीत निवासी इंस्पेक्टर की बेटी ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने और शिकायत करने की चेतावनी पर शादी का वायदा किया, मगर मोबाइल बंद कर दूरी बना लिया। इधर सिपाही के शादीशुदा होने की जानकारी होने पर पीड़िता ने सीएम तक से शिकायत की है। आरोप लगाया कि उसने कई लड़कियों की इसी तरह जिंदगी बर्बाद कर दिया। पीड़िता ने बताया कि इंस्पेक्टर पिता के बेइज्जती की डर से उसने एक बार गर्भपात भी करवा लिया था, लेकिन दूसरी बार फिर बंधक बनाकर उसे अपने हवस का शिकार बनाया।

लखनऊ में तैयारी करती है पीड़िता
पीडि़ता ने बताया कि वह लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। उनके पिता पुलिस इंस्पेक्टर हैं। जिनकी दूसरे जिले में तैनाती है।

Latest Videos

इस तरह सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाया
पीड़िता के मुताबिक बरेली में तैनात एक आईपीएस की कार चलाने वाले सिपाही से उनकी जान पहचान हो गई थी। इसके बाद सिपाही अक्सर उसे फोन करता और दोनों की बातें होती। सिपाही ने खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी की इच्छा जताई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। 

खाने खिलाने के बहाने होटल में किय रेप
सिपाही उसे मिलने के लिए बरेली बुलाता था। कुछ दिन पहले उसे साथ में खाना खाने के बहाने इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मुंशीनगर स्थित एक होटल में ले गया था। आरोप है कि कमरे में कई घंटे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान पुलिस अफसरों से शिकायत करने की धमकी देने पर सिपाही ने उससे जल्द ही शादी करने का वायदा किया, जिसके बाद  मामला शांत हो गया था।

ऐसे खुला राज
युवती सिपाही पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया। उसने युवती का फोन रिसीव करना तक बंद कर दिया। इस पर पीड़िता ने उसके बारे में जानकारी करनी शुरू की तो पता चला कि वह अविवाहित नहीं, बल्कि शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

कई लड़कियों को बर्बाद कर चुका सिपाही
पीड़िता ने मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत सभी स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत कर कहा कि सिपाही कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि वह दोबारा किसी के साथ ऐसी हरकत न कर सके।

अधिकारी ने कहा, छुट्टी पर है सिपाही
आरोपी सिपाही जिस आईपीएस की गाड़ी चलाता है को मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने स्वीकार किया कि आरोपी उनकी गाड़ी चलाता है, मगर कई दिन से छुट्टी पर है। उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। यदि पीडि़ता शिकायत करती है तो सख्त कार्रवाई होगी। उधर डीआइजी राजेश पांडेय ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh