
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में एसपी दफ्तर पहुंचे एक पति ने पत्नी को बचाने के लिए गुहार लगाई। पति का आरोप है कि पत्नी के शादी से पहले ही गांव के युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे। अब युवक को पत्नी के प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पत्नी, चचेरे भाई समेत 3 के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
घटना को लेकर छपरौली थाने पर पीड़ित ने पत्नी, उसके चचेरे भाई, 3 प्रेमियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में केस दर्ज कराने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। युवक ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 19 फरवरी 2022 को बड़ौत नगर के रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद युवक को जानकारी हुई कि पत्नी के पहले से ही गांव के युवक के साथ प्रेम संबंध थे। युवक को पत्नी और उसके प्रेमी के अश्लील फोटो और वीडियो भी मिले हैं।
पत्नी के नाजायज संबंध होने का भी लगाया आरोप
पीड़ित ने बताया कि नाजायज संबंधों का विरोध करने पर पत्नी और उसके मायके वाले दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। इसी के चलते 23 जुलाई को लेकर वह पत्नी के साथ गुरुग्राम चला गया था। दोनों तकरीबन एक माह तक वहां रहे लेकिन उसके बाद भी पत्नी ने अपनी हरकते नहीं छोड़ी। पति ने जब पत्नी की इन हरकतों का विरोध किया तो 25 अगस्त को उसने अपने चचेरे भाई को बुला लिया। जमकर हंगामे के बाद पत्नी के चचेरे भाई ने युवक पर चाकू से हमला भी किया। पीड़ित ने पत्नी के दो और लोगों के साथ नाजायज संबंध होने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पत्नी के प्रेमियों से उसे जान का खतरा है। यदि पत्नी को न रोका गया तो वह उसे जान से मरवा देगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।