अयोध्या में शुरू हुई राम रसोई, श्रद्धालुओं को फ्री में मिलेगा खाना; जानें कब-कहां मिलेगी ये सुविधा

Published : Dec 02, 2019, 05:39 PM ISTUpdated : Dec 02, 2019, 06:45 PM IST
अयोध्या में शुरू हुई राम रसोई, श्रद्धालुओं को फ्री में मिलेगा खाना; जानें कब-कहां मिलेगी ये सुविधा

सार

ट्रस्ट के अध्यक्ष कहकिशोर कुणाल ने इसकी शुरुआत करते हुए मीडिया को बताया कि सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक भोजन प्रसाद दिया जाएगा। 

अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। अयोध्या में अब राम रसोई की शुरुआत की गई है। रामलला के मंदिर के बाहर अमावा मंदिर में पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने राम रसोई की शुरुआत की है। इस रसोई में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन मिलेगा।

बिहार और दक्षिण भारतीय कुक तैयार करेंगे व्यंजन 
किशोर कुणाल ने कहा कि बिहार और दक्षिण भारतीय कुक को व्यंजन तैयार के लिए खास तौर पर बुलाया गया है। प्रतिदिन एक हजार से दो हजार के बीच श्रद्धालुओं को फ्री भोजन देने की व्यवस्था की गई है।

बिहार से मंगाया गया है चावल
ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि रसोई में इस्तेमाल होने वाले सभी चावल कैमूर (बिहार) के मोकरी गांव से मंगवाया गया है। राम रसोई और भगवान के भोग की सेवा लगातार चलती रहेगी। बिहार में पहले से ही सीतामढ़ी में सीता रसोई चल रही है। यहां दिन में 500 लोग और रात में 200 लोगों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है।

इस समय मिलेगा भोजन
ट्रस्ट के अध्यक्ष कहकिशोर कुणाल ने इसकी शुरुआत करते हुए मीडिया को बताया कि सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक भोजन प्रसाद दिया जाएगा। बता दे कि यह वही ट्रस्ट है जिसने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 10 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर राम मंदिर के लिए ऐलान किया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द