सीतापुर में शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस से शिकायत का भी नहीं हुआ कोई फायदा

Published : Nov 18, 2022, 11:02 AM IST
सीतापुर में शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस से शिकायत का भी नहीं हुआ कोई फायदा

सार

यूपी के सीतापुर में शोहदे से परेशान एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। छात्रा के पिता ने इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की थी हालांकि उसका कोई भी फायदा नहीं हुआ। 

सीतापुर: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कक्षा 7 की छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया है। कई दिनों से चल रहे इस मामले के बाद छात्रा के परिजनों ने शोहदे को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। छात्रा के पिता के द्वारा यह जानकारी साझा की गई जो कि लखनऊ में नौकरी कर रहे हैं। 

पुलिस से शिकायत का भी नहीं निकला कोई नतीजा
छात्रा के पिता ने मीडिया को जानकारी दी कि लखनऊ से जाकर उन्होंने बेटी को परेशान करने वाले लड़के के परिजनों से उसकी शिकायत भी की लेकिन कोई फायदा नहीं निकला। आरोपी के परिजन शिकायत मानने के तैयार ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी जाकर दारोगा जितेंद्र सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और 15 नवंबर को आरोपित को पकड़ लिया। हालांकि देर शाम उसे नाबालिग बताते हुए पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस थाने से वापस आने के बाद आरोपित ने फिर मोहल्ले में पहुंचकर ताने मारने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद पीड़ित पिता ने दूसरे दिन पुनः पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत की। हालांकि कोई नतीजा नहीं निकला। 

थाना प्रभारी ने मुकदमा लिखवाने की दी सलाह 
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपित ई-रिक्शा और अन्य वाहन चलाता है। उसकी हरकतों से मोहल्ले के ज्यादातर लोग परेशान हैं। कई बार समझाने के बावजूद वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। उसके घरवाले भी कोई सख्ती नहीं करते हैं। दारोगा द्वारा चौकी पर सुनवाई न किए जाने के बाद वह प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह से भी मिलने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा लिखवाने को कहा है। 

सपा नेता आजम खां रामपुर उपचुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट, जानें क्यों चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से हटाया नाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर