
सीतापुर: गांव में प्रोजेक्टर पर चल रही फिल्म देखने के लिए गई बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना हरगांव थाने से सामने आई। यह घटना उस दौरान सामने आई जब गांव में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। सड़क किनारे प्रोजेक्टर लगा हुआ था और इसी को देखने के लिए बालिका गई हुई। जहां उसके साथ यह पूरा मामला सामने आया। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मासूम के गांव भी गई हुई है।
अगली सुबह लड़खड़ाते घर पहुंची मासूम
बालिका के वापस न आने पर देर रात उसके दादी-बाबा खोजने के लिए निकले। हालांकि उसका कुछ भी पता न लग सका। शनिवार को बालिका लड़खड़ाते हुए घर पहुंची। दादी उसे देखकर पोती के साथ हुई अनहोनी को भांप गई। बालिका की आयु महज 10 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना की खबर जैसे ही बाबा ने पोती के ननिहाल में दी तो वहां से भी मामा और अन्य लोग आ गए। दोपहर में बालिका को सीएचसी लेकर जाया गया।
मासूम को भेजा गया जिला अस्पताल
सीएचसी में डॉ. रवि भार्गव ने उसका उपचार कर थाने भेज दिया। मामले में थाने से दारोगा जुगुल किशोर अवस्थी और महिला कांस्टेबल पीड़िता को लेकर सीएचसी आए तो उन्हें जिला महिला अस्पताल भेजा गया। मामले में तीन बजे सीओ सदर प्रवीण कुमार और थानाध्यक्ष ब्रजेश त्रिपाठी भी पीड़िता के गांव के लिए रवाना हुए। दादी ने बताया कि उनका बेटा रायबरेली में मजदूरी करता है। पोती की मां बचपन में ही गुजर गई थी। पोती का पालन-पोषण दादी-बाबा ने ही किया। इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों का बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।