सीतापुर: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी मजदूरों से भरी बस, महिला-बच्चों समेत 24 लोग गंभीर रूप से घायल

Published : Dec 29, 2022, 10:10 AM IST
सीतापुर: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी मजदूरों से भरी बस, महिला-बच्चों समेत 24 लोग गंभीर रूप से घायल

सार

यूपी के सीतापुर में कोहरे के कारण मजदूरों से भरी बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में करीब 24 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है पुरुषों के अलावा बस में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीते बुधवार देर रात को मजदूरों से भरी बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि पुरुष, महिला और बच्चों समेत इस बस में करीब 70 मजदूर सवार थे। वहीं इस हादसे में करीब 24 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मजदूरों को लेकर देर रात बस छत्तीसगढ़ जा रही थी। जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर बस के बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मजदूरी के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे थे मजदूर
बता दें कि हादसा रेउसा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव के पास हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। रेउसा थाना क्षेत्र के आसपास के गांवों में रहने वाले तमाम लोग मजदूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ जाते हैं। सभी मजदूर बुधवार देर शाम एक बस में सवार होकर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। बस में भिठना, दलपतपुर, कुसमोहरा गांव निवासी मजदूर परिवार सहित सवार थे। घायलों ने बताया कि रेउसा- तंबौर मार्ग पर इटौरी गांव के पास कोहरे के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

मौके पर मची चीख-पुकार
वहीं हादसे के दौरान मची चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने घायलों के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी। वहीं मजदूरों के परिवार वालों सहित तमाम लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। स्वास्थ्य के केंद्र पर देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं इस हादसे में श्री राम, राकेश, संतोष, नेक राम, संतराम, भिठना कला गांव निवासी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए इन 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीतापुर: जब्त होगी नपुंसक बनाकर भीख मंगवाने वाले किन्नरों की संपत्ति, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी