सीतापुर: CHC में महिला स्टाफ का डांस करते हुए वीडियो वायरल, इलाज कराने पहुंचे मरीज बनें तमाशबीन

यूपी के सीतापुर से सीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो में महिला स्टॉफ फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं। वहीं इलाज कराने पहुंचे मरीज और अन्य कर्मचारी तमाशबीन बने नजर आए।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्टॉफ का डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्मी गाने पर तीन महिलाएं डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके आसपास अन्य कर्मचारी और मरीज घेरा बनाकर खड़े हैं। वहीं कुछ लोग ने डांस का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद अन्य सभी कर्मचारियों की पहचान की जा रही है।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बता दें कि यह मामला सीतापुर के परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। लेबर रूम महिला स्टॉफ नर्सें और अन्य महिला पैरामेडिकल स्टॉफ ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डांस कर रही नर्सों की पहचान की जा रही है। वहीं अस्पताल का अन्य स्टॉफ भी बारी-बारी डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं इलाज कराने पहुंचे अन्य मरीज और कर्मचारी तमाशबीन बन मामले का वीडियो बनाते नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में सेवा दे रही एक महिला स्टॉफ नर्स की मैरिज एनिवर्सिरी औऱ एक दूसरी महिला स्टॉफ का जन्मदिन था। 

Latest Videos

मैरिज एनिवर्सिरी औऱ जन्मदिन पर किया पार्टी का आयोजन
मैरिज एनिवर्सिरी और जन्मदिन के चलते अस्पताल में बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान डांस करने वाली महिला स्टॉफ का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल इस मामले में जांच बैठा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस मामले के सामने आने के बाद लोग जमकर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।

सीतापुर में बाउंड्री वाल पर चढ़कर युवक ने कुंड में लगाई छलांग, गोताखोर की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला ऐसा नतीजा

Share this article
click me!

Latest Videos

J&K की आवाम को MODI का सबसे शानदार गिफ्ट, PM ने बताया फ्यूचर प्लान
नितिन गडकरी के प्लान से J&K में होगा 'चमत्कार'
J&K के लिए ऐतिहासिक दिनः वेलकम टू सोनमर्ग टनल-अंदर से दिखता है भव्य
धमाका हुआ और फट गई जमीन, जमीन में समा गया 36000 किलो का ट्रक । Rajasthan News
Mahakumbh LIVE: संगम महा-आरती | आस्था, संस्कृति और एकता का संगम | Mahakumbh Mela 2025