सीतापुर: CHC में महिला स्टाफ का डांस करते हुए वीडियो वायरल, इलाज कराने पहुंचे मरीज बनें तमाशबीन

Published : Dec 03, 2022, 02:35 PM IST
सीतापुर: CHC में महिला स्टाफ का डांस करते हुए वीडियो वायरल, इलाज कराने पहुंचे मरीज बनें तमाशबीन

सार

यूपी के सीतापुर से सीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो में महिला स्टॉफ फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं। वहीं इलाज कराने पहुंचे मरीज और अन्य कर्मचारी तमाशबीन बने नजर आए।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्टॉफ का डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्मी गाने पर तीन महिलाएं डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके आसपास अन्य कर्मचारी और मरीज घेरा बनाकर खड़े हैं। वहीं कुछ लोग ने डांस का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद अन्य सभी कर्मचारियों की पहचान की जा रही है।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बता दें कि यह मामला सीतापुर के परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। लेबर रूम महिला स्टॉफ नर्सें और अन्य महिला पैरामेडिकल स्टॉफ ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डांस कर रही नर्सों की पहचान की जा रही है। वहीं अस्पताल का अन्य स्टॉफ भी बारी-बारी डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं इलाज कराने पहुंचे अन्य मरीज और कर्मचारी तमाशबीन बन मामले का वीडियो बनाते नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में सेवा दे रही एक महिला स्टॉफ नर्स की मैरिज एनिवर्सिरी औऱ एक दूसरी महिला स्टॉफ का जन्मदिन था। 

मैरिज एनिवर्सिरी औऱ जन्मदिन पर किया पार्टी का आयोजन
मैरिज एनिवर्सिरी और जन्मदिन के चलते अस्पताल में बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान डांस करने वाली महिला स्टॉफ का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल इस मामले में जांच बैठा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस मामले के सामने आने के बाद लोग जमकर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।

सीतापुर में बाउंड्री वाल पर चढ़कर युवक ने कुंड में लगाई छलांग, गोताखोर की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला ऐसा नतीजा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप