फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में सो रहे परिवार के 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Published : Dec 30, 2019, 11:27 AM IST
फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में सो रहे परिवार के 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

सार

यूपी के गाजियाबाद में रविवार रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे घर में मौजूद परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच बच्चे शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू की।

गाजियाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के गाजियाबाद में रविवार रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे घर में मौजूद परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच बच्चे शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू की। 

कैसे हुआ शॉर्ट सर्किट
लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में युसूफ अली अपने परिवार के साथ मकान के पहली मंजिल पर रह रहे थे। जबकि उनका भाई आसिफ का परिवार मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। रविवार को आसिफ व युसूफ अपने गांव बागपत किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। दोनों भाईयों का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था। 

जानकारी के मुताबिक, देर रात अचानक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके चलते पूरे कमरे में जहरीला धुआं फैल गया। दम घुटने के कारण युयूफ की पत्नी परवीन (40) और उसके बच्चे रतिया (8), अब्दुल अजीम (8), अब्दुल अहद (5) और फातमा (12) और आसिफ की बेटी साहिमा (10) की मौत हो गई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर