दो लडकों की जोड़ी ये तय नहीं कर पाई की मांट से यूपी चुनाव में किसको प्रत्याशी बनाया जाए : स्मृति ईरानी

यूपी चुनाव को लेकर स्मृति ईऱानी ने भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-रालोद गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी ययह तय नहीं कर पाई कि मांट से किसको प्रत्याशी बनाया जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 1:25 PM IST / Updated: Feb 07 2022, 06:56 PM IST

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्राण्ड नेत्री एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को मांट विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। मथुरा पहुंची स्मृति ईरानी ने सुरीर में भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया।

जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी ने गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि दो लडकों की जोड़ी ये तय नहीं कर पाई कि मांट से किसको प्रत्याशी बनाया जाए, ये जोड़ी अदभुत है। जिस समाजवादी पार्टी के राज में गुंडों का आतंक था उनसे रालोद ने गठबंधन कर लिया। बसपा आज यूपी में किस स्थिति में है ये किसी से छिपा नहीं है इसलिए अपना वोट बर्बाद मत करिये। जनसभा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि में आपके बीच अपने भाई राजेश चौधरी की बहन के रूप में उपस्थित हुई हूँ। आपसे अपने भाई के लिए हाथ जोड़कर वोट मांगने आई हूँ। हर बहन की ख्वाहिश होती है कि उसका भाई कर्मठ हो जिसे देखकर आम जनता को विश्वास हो कि विपदा की घड़ी में हमारा साथ देगा। उन्होंने कहा कि जनता नागरिक नहीं परिवार है, जिसकी सरकार बनने वाली है उसको वोट देकर नफे में रहों, हाथी की सरकार दूर-दूर तक कहीं नही है। स्मृति ईरानी बोलीं कि योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट की पहली मीटिंग में 4 लाख 72 हजार करोड़ रूपये का प्रदेश के किसानों का फसली ऋण माफ किया था। मथुरा जिले के 2 लाख 60 हजार किसानों को इसका पूरा-पूरा लाभ मिला जिसका 390 करोड़ रुपये माफ किया गया।

Latest Videos

मथुरा के 17 लाख नागरिकों को 19 महीनों से मोदी-योगी सरकार मुफ्त में राशन दे रही है। कोरोना काल में बसपा सपा कांग्रेस रालोद का कोई भी नेता आम जनता की मदद के लिए नही दिखाई दिया, केवल भाजपा ने पीड़ित लोगों की मदद की। मथुरा में लोगों को वैक्सीन की 35 लाख डोज लग चुकी हैं। उन्होंने कहा किसी भ्रम में मत रहिए यूपी में फिर से योगी जी की स्पष्ट सरकार बनने जा रही है, मांट के चहुमुखी विकास के लिए कमल के बटन को दबाकर भारी बहुमत से मेरे भाई राजेश चौधरी को आप जिताएं। जनसभा में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि मांट क्षेत्र एनसीआर से लगा हुआ है, राजेश चौधरी के विधायक बनने पर यहां विकास की गंगा बहेगी। मुख्यमंत्री योगी का आपके क्षेत्र पर पूरा फोकस है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

सपा ने जारी की यूपी चुनाव के 24 प्रत्याशियों की सूची, गोरखपुर से सभावती और मुबारकरपुर से अखिलेश यादव उम्मीदवार

यूपी चुनाव के लिए ममता बनर्जी पहुंची लखनऊ, एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने किया स्वागत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट