काशी पहुंचीं स्मृति ईरानी, बोलीं- बाबा साहेब ने संविधान के आधार पर एकजुट होने की दी प्रेरणा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता दिवस समारोह में काशी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस पर खूब हमला किया। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को हराने वाले को कांग्रेस ने पद्म पुरस्कार दिया था। इसके अलावा भी उन्‍होंने विपक्षी दलों को भाषण के दौरान खूब घेरा।

Pankaj Kumar | Published : Apr 14, 2022 11:20 AM IST

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को काशी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने पार्टी के कार्यालय पर आयोजित सामाजिक समरसता दिवस समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 14 अप्रैल की सुबह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची। उनके पहुंचने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

बाबा साहेब एक राष्ट्र एक संविधान की बाते थे करते
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहती है कि बाबा साहब का एक ही संकल्प था और वह यह कि एक राष्ट्र एक संविधान। भारतीय जनता पार्टी उसी को संकल्प के रूप में लेकर काम कर रही है। बाबा साहब ने एक राज्य के बंटवारे में कहा था कि कोई यह न समझे कि हम किसी धर्म किसी संप्रदाय किसी विशेष क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे। मेरी प्राथमिकता भारत है। मैं भारतीय हूं। वो एक राष्ट्र एक संविधान की बात करते थे। उन्होंने ही संविधान के आधार पर एकजुट होने की प्रेरणा दी थी। और आज वहीं संविधान हम सभी को एक राष्ट्र एक संविधान और सभी को बराबार अधिकार देता है।  

Latest Videos

विपक्ष पर स्मृति ने जमकर साधा निशाना
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सामाजकि समरसता कार्यक्रम को संबोधित करने स्मृति ईरानी काशी पहुंची। वहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर को चुनाव में हराने वाली पार्टी कांग्रेस है। बाबा साहेब को हराने वाले शख्स को कांग्रेस ने पद्मश्री का सम्‍मान दिया था। कांग्रेस ने बाबा साहेब के जख्मों पर नमक डालने का काम किया है। इसके अलावा भी उन्‍होंने विपक्षी दलों को भाषण के दौरान खूब घेरा। वहीं पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने अपने कैबिनेट में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के लोगों को जगह दी है। 

पीएम मोदी अम्बेडकर के सपनों को करे साकार
काशी के रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय पर उन्होंने सामाजिक समरसता दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ पार्टियां वर्ग विशेष की राजनीति कर रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी जाति या वर्ग के नाम पर वोट नहीं मांगे। वह विकास की बातें करते है जो डॉ भीमराव अम्बेडकर का सपना था। काशीवासियों ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यहां से सांसद चुना और देशवासियों का सेवक बनकर लगातार बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रहे है। सशक्त भारत की संकल्पना तभी साकार होगी जब सरकार के खजाने पर सभी गरीबों का हक हो। 

यूपी की जनता ने बुलडोजर में चढ़कर दिया जवाब
बाबा साहब के सपनों का भारत आमजन की मदद का था। अब देश भर में बैंक खुद ही चलकर गरीबों के दरवाजे पर आते हैं। तो वहीं 11 करोड़ किसानों के खाते में पैसा सीधे उनके एकाउंट में जाता है। उत्तर प्रदेश में एक वो समय था जब राजनैतिक दल लाल हुआ करता था। सड़कें भी लाल थी। उसे समाजवादी पार्टी के गुंडाराज को भारतीय जनता पार्टी ने खत्म किया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर को लेकर तंज कसे थे। लेकिन आज यूपी की जनता ने बुलडोजर पर चढ़कर कमल के बटन को दबा कर प्रदेश के सपा को चुनाव में जवाब दिया है। 

वाराणसी के साड़ी कारखाने में आग लगने से 4 की हुई मौत व 3 बुरी तरह से घायल, सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रामलला व बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

सीएम योगी ने पुष्पार्पण कर भीमराव अम्बेडकर को किया नमन, बोले-संविधान के निर्माण में देशवासी सदैव रहेंगे कृतज्ञ

एटा में बड़े मियां की दरगाह पर लगाए गए लाल रंग के ध्वज, स्थानीय लोगों ने किया मंदिर होने का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts