ऑनलाइन शॉपिंग के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, आपकी मेहनत की कमाई पर पड़ सकता है डाका

अगर आप ऑनलाइन शपिंग करने के शौक़ीन हैं तो सावधान हो जाइए ,ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। आपकी मेहनत की कमाई पर जालसाजों की नजर हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2019 5:46 PM IST / Updated: Sep 10 2019, 11:30 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश ). अगर आप ऑनलाइन शपिंग करने के शौक़ीन हैं तो सावधान हो जाइए ,ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। आपकी मेहनत  की कमाई पर  जालसाजों की नजर हो सकती है। लखनऊ के रहने वाले देवेंद्र वर्मा के साथ भी कुछ ऐसा है। देवन्द्र द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करके मंगाई मंगाए सेलफोन के डिब्बे में 10 रूपए  कीमत का साबुन निकला है। देवेंद्र ने  नाका थाने में डिलीवरी ब्वाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

  इंटरनेट पर चल रहे एड को देखकर मंगाया था मोबाइल 

Latest Videos

नाका थाना क्षेत्र के भूसामण्डी में रहने वाले देवेन्द्र वर्मा ने 8 अगस्त को इंटरनेट पर एड देखकर एक मोबाइल ऑनलाइन मंगाया। इस मोबाइल के लिए देवेंद्र ने 13491 रूपए का ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया। दो दिन बाद डिलेवरी ब्वाय पार्सल लेकर देवेंद्र के घर पहुंचा। उस समय देवेंद्र घर पर नहीं थे, वह उनकी पत्नी को बॉक्स देकर वापस आ गया। वापस आने पर देवन्द्र ने उसे चेक करने के लिए बॉक्स खोला। बॉक्स खोलते ही देवन्द्र के होश फाख्ता हो गए। डिब्बे में मोबाईल क स्थान पर कपड़े धोने का दो साबुन रखा था। देवेंद्र डिब्बा लेकर नाका थाने पहुंचा। जिसके बाद देवेंद्र की तहरीर पर डिलीवरी ब्वाय विवेक रस्तोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

कंपनी ने भी जिम्मेदारी लेने से किया इंकार 

देवेन्द्र ने बताया कि वह घर पर नहीं थे जिस समय डिलीवरी ब्वाय उनकी पत्नी को पार्सल देकर चला गया। घर पहुंच कर उन्होंने पार्सल खोला तो उसमें कपड़े धोने का दो साबुन निकला । देवेंद्र ने बताया की मैंने इस बाबत कम्पनी के कस्टमर केयर अधिकारी को फोन कर बात की। लेकिन उसने भी कम्पनी की ओर से कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
असदुद्दीन ओवैसी ने इशारों ही इशारों में BJP को जमकर सुनाया #Shorts #asaduddinowaisi
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल