
वाराणसी ( उत्तर प्रदेश) । दामाद ने पेट्रोल डालकर सास को जिंदा जला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। वहीं, जलने के बाद आग का गोला बनी सास सड़क पर दौड़ती नजर आई। लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गाकुंड के पास मानस नगर कालोनी में हुई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
निर्माणाधीन भवन को लेकर था विवाद
परिजनों के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा कुंड के सास वृद्ध पूनम लाल का दामाद उमापति झा के साथ विवाद चल रहा था। यह विवाद मानस नगर में निर्माणाधीन भवन को लेकर चल रहा था। इसी वजह से दामाद ने सास को जिंदा जला दिया।
सड़क पर पड़े मिले जले बाल
मौके से पुलिस को पेट्रोल की बोतल मिली है। वहीं, वृद्धा के जले हुए बाल सड़क पर पड़े मिले। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
70 परसेंट जल गई थी पूनम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूनम 70 परसेंट जल गई थी। उसे एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।