पुलिस माला-फूल और केक लेकर बिना किसी सूचना के बुज़ुर्ग दंपति के आवास पर पहुंच गई। सभी ने एक साथ मिलकर उनकी 50वीं शादी की सालगिरह की बधाई दिए। दंपति ने भी पुलिस टीम के साथ खुशी-खुशी अपनी सालगिरह मनाई। उन्होंने पुलिस का शुक्रिया किया।
मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। कई खास कार्यक्रमों को कैंसिल करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस कुछ व्यक्तिगत आयोजनों को मनाने में मदद भी कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण मुरादाबाद में देखने को मिला। जहां एक दंपति ने लॉकडाउन के चक्कर में अपने शादी की 50वीं सालगिरह मनाने की उम्मीद भी छोड़ दी, क्योंकि उनका इकलौता बेटा नोएडा में फंसा था और वे घर। ऐसे में बेटे ने संबंधित थानाध्यक्ष से अपनी पीड़ा बताई और मदद करने की गुहार लगी। हालांकि उस समय वो कुछ मदद नहीं किए। लेकिन, फूलों की माला, फूल और केक लेकर बिना किसी पूर्व सूचना के बुज़ुर्ग दंपति के आवास पर पहुंच गए। सभी ने एक साथ मिलकर दंपति को उनकी 50वीं शादी की सालगिरह की बधाई दी। वहीं, दंपति ने मुरादाबाद पुलिस का शुक्रिया करते हुए कहा कि बेटे ने उनकी सालगिरह को खास बना दिया।
यह है पूरा मामला
मुरादाबाद निवासी सुरेश चंद्र अग्रवाल व उनकी पत्नी की आज शादी की 50वीं सालगिरह है, जबकि उनका इकलौते पुत्र अनुज ने नोएडा में है और लॉकडाउन के कारण घर नहीं आ पा रहा है। अनुज ने मुरादाबाद पुलिस को जानकारी दी कि उनके बुज़ुर्ग माता-पिता की 50वीं शादी की सालगिरह है और वह लॉक डाउन के कारण नोएडा से सपरिवार अपने पिता की 50 वीं शादी की सालगिरह पर नहीं आ सकतें हैंय़ अनुज ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने मां-पिता की शादी की सालगिरह को यादगार बनाना चाहते थे, लेकिन वह मजबूर हैं।
बेटे के अनुरोध पर सालगिरह मनाने पहुंची पुलिस
बेटे के अनुरोध पर मुरादाबाद शहर कोतवाल शक्ति सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर व उनके साथ चौकी इंचार्ज मंडी चौक एसआई संदीप कुमार अपने साथ फोर्स तथा महिला कांस्टेबल के साथ फूलों की माला, फूल और केक लेकर बिना किसी पूर्व सूचना के बुज़ुर्ग दंपति के आवास पर पहुंच गए। सभी ने एक साथ मिलकर सुरेश चंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी सुषमा के साथ उनकी 50वीं शादी की सालगिरह को मनाया। अग्रवाल दंपति ने पुलिस टीम के साथ खुशी खुशी अपनी सालगिरह मनाई। उन्होंने मुरादाबाद पुलिस का शुक्रिया किया।