घर में पड़ी थी मां की अर्थी और रास्ते में बेटे को भी ट्रक ने कुचला, दोहरे मातम में डूबे परिजन

यूपी के सोनभद्र में सड़क हादसा सामने आया। यहां मां की मौत के बाद बेटे की सड़क हादसे में जान चली गई। वहीं दोहरे मातम की वजह से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2022 7:17 AM IST / Updated: Apr 10 2022, 12:48 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा म्योरपुर थाना इलाके के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आश्रम मोड़ के पास सामने आया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार है। 

म्योरपुर थाना इलाके में हुई इस दुर्घटना में 45 वर्षीय प्रहलाद पनिका पुत्र मनफेर की मौत हो गई। मृतके 2 भाई व अन्य लोग म्योरपुर थाना इलाके के डडीहरा गांव में रहते हैं। शनिवार की शाम को ही उनकी माता फुलकुंवर की मौत हुई थी। माता की निधन का समाचार सुनकर ही वह डडीहरा स्थित पैतृक आवास पर पहुंचा था। हालांकि दाह संस्कार रविवार सुबह होने की वजह से वापस कटौन्धी जा रहा है। इसी बीच ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

Latest Videos

दोहरे मातम में डूबे लोग 
युवक की मौत की खबर सामने आने के साथ ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं रात में यह सूचना मिलते ही परिजन दोहरे शोक में डूब गए। एक तरफ मां की अर्थी पड़ी हुई थी तो दूसरी ओर पुत्र की मौत का समाचार भी लोगों को मिला। 

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश में टीम को लगाया गया है। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों में भी गम का महौल देखा जा रहा है। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन, जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'