घर में पड़ी थी मां की अर्थी और रास्ते में बेटे को भी ट्रक ने कुचला, दोहरे मातम में डूबे परिजन

Published : Apr 10, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : Apr 10, 2022, 12:48 PM IST
घर में पड़ी थी मां की अर्थी और रास्ते में बेटे को भी ट्रक ने कुचला, दोहरे मातम में डूबे परिजन

सार

यूपी के सोनभद्र में सड़क हादसा सामने आया। यहां मां की मौत के बाद बेटे की सड़क हादसे में जान चली गई। वहीं दोहरे मातम की वजह से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा म्योरपुर थाना इलाके के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आश्रम मोड़ के पास सामने आया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार है। 

म्योरपुर थाना इलाके में हुई इस दुर्घटना में 45 वर्षीय प्रहलाद पनिका पुत्र मनफेर की मौत हो गई। मृतके 2 भाई व अन्य लोग म्योरपुर थाना इलाके के डडीहरा गांव में रहते हैं। शनिवार की शाम को ही उनकी माता फुलकुंवर की मौत हुई थी। माता की निधन का समाचार सुनकर ही वह डडीहरा स्थित पैतृक आवास पर पहुंचा था। हालांकि दाह संस्कार रविवार सुबह होने की वजह से वापस कटौन्धी जा रहा है। इसी बीच ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

दोहरे मातम में डूबे लोग 
युवक की मौत की खबर सामने आने के साथ ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं रात में यह सूचना मिलते ही परिजन दोहरे शोक में डूब गए। एक तरफ मां की अर्थी पड़ी हुई थी तो दूसरी ओर पुत्र की मौत का समाचार भी लोगों को मिला। 

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश में टीम को लगाया गया है। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों में भी गम का महौल देखा जा रहा है। 

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन, जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा