सोनभद्र में चला बाबा का बुलडोजर, जमींदोज हुईं अवैध दुकान और होटल, जानिए क्यों लंबे समय से टल रही थी कार्रवाई

Published : May 04, 2022, 01:18 PM IST
सोनभद्र में चला बाबा का बुलडोजर, जमींदोज हुईं अवैध दुकान और होटल, जानिए क्यों लंबे समय से टल रही थी कार्रवाई

सार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में बस स्टैंड के पास एनसीएल खड़िया की जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस बीच अवैध निर्माण को लेकर लोगों में दहशत भी देखने को मिली।

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बाबा के बुलडोजर ने अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त करवाया। सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर बस स्टैंड के पास स्थित एनसीएल खड़िया की जमीन पर बने अवैध होटल और दुकान पर यह एक्शन लिया गया। हाईकोर्ट की ओर से आदेश किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। 

सिलसिलेवार तरीके से हुआ एक्शन
यह कार्रवाई सुबह तकरीबन 5 बजे ही शुरू हो गई। जब बुलडोजर पहुंचा तो आधे से ज्यादा लोग तो अपने घरों में नींद में ही थे। इस बीच कार्रवाई के समय होटल मालिक वहां से नदारद था। पहले अवैध होटल फिर दुकान और उसी के साथ बगल में बनी गुमटी को जमींदोंज कर दिया गया। 

पहले दो बार टल चुकी थी कार्रवाई 
आपको बता दें कि इस कार्रवाई को लेकर एनसीएल प्रबंधन वर्ष 2017 से लगा हुआ था। हालांकि पूर्व में सुरक्षा बल की व्यवस्था न होने के चलते दो बार यहां कार्रवाई टल चुकी थी। इस बीच बुधवार की सुबह जब वहां बुलडोजर पहुंचा तो मौके पर एसडीएम दुद्धि शैलेंद्र कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल, थाना प्रभारी शक्तिनगर मिथिलेश कुमार मिश्रा और अन्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहें। मौके पर कई थानों की फोर्स और पीएसी बल के लोग भी मौजूद थे। वहीं बड़े स्तर पर हो रही इस कार्रवाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। 

अवैध निर्माण को लेकर लोगों में दहशत
एनसीएल की जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस कार्रवाई के बाद शक्ति नगर परिक्षेत्र में एनसीएल की भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई के बाद लोगों में अवैध निर्माण को लेकर दहशत भी देखने को मिल रही है। 

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल