दुल्हन बनने वाली बेटियों से हमेशा के लिए छिन गया पिता का साया, बारात आने से पहले मातम में तब्दील हो गई खुशियां

सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत के टोला बियाडॉड में रहने वाले दीनदयाल की सांप के काटने से मौत हो गई। दुल्हन बनने से पहले ही पिता का साया बेटियों के सिर से छिन गया। दोनों बेटियों की शादी गुरुवार यानी 12 मई को होनी थी और 13 मई को विदाई थी। 

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर सभी बहुत इमोशनल हो जाएंगे। क्योंकि गुरुवार को यहां से इस मामले को देखते हुए हर कोई सहम जाएगा। यहां गुरुवार को दो बेटियों की शादी के अरमानों को पूरा करने से पहले ही एक पिता शादी से एक दिन पहले ही दुनिया छोड़ कर चले गए। अपनी बेटियों को अपने आंखों के सामने से विदा भी नहीं कर पाए। 

परिजनों की सहमति से हुई बेटियों की शादी
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम हल्दी मंडप कार्यक्रम के समय घर के पास झाड़ी में पलास का पत्ता लेने के लिए बेटियों के पिता दीनदयाल को जहरीले सांप ने काट लिया। बुधवारी की दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद से दुल्हन बनने से पहले ही हमेशा के लिए बेटियों के सिर से पिता का साया छिन गया। शादी की खुशियों से भरे परिवार में पूरी तरह से मातम छा गया। इसके पश्चात आपसी सहमति से वर और वधू पक्ष में बात करके शादी को करा दिया गया। लेकिन फिलहाल विदाई नहीं की गई। 

Latest Videos

कार्यक्रम के लिए पलास लेने गए थे पिता
मृतक पिता की दोनों बेटियों की शादी 12 मई को होनी थी, आज के दिन बारात आने वाली थी। 13 मई को बेटियों की विदाई होनी थी। बता दें कि सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत के टोला बियाडॉड में दीनदयाल गुर्जर के घर 12 मई को शादी होनी थी। दोनों बेटियों की शादी को लेकर पूरे घर में जश्न और तैयारियां जोरो से चल रही थी। लेकिन मंगलावर की शाम हल्दी मंडप कार्यक्रम के समय घर के पास झाड़ी में पलास का पत्ता लेने गए तभी दीनदयाल को सांप ने कांट लिया।

कार की फ्रंट सीट में पालतू जानवर की जगह मिला अनोखा जीव, रास्ते में देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर भाई को करता था परेशान, दोस्तों के साथ प्लानिंग करके पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

हालत खराब होने पर ले गए नेहरू अस्पताल
घर में दीनदयाल को सांप के कटने के बाद थोड़ी देर बाद हालत खराब होने पर परिजनों ने आनन-फानन में रिहन्द धन्वन्तरि अस्पताल लेकर रात में ही पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तमाम दवा दी लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। मृतक दीनदयाल के परिजनों का कहना है कि बेहतर इलाज के लिए एमपी के नेहरू अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई थी। उधर परिजनों के घर दीनदयाल के मौत की खबर पता चलते ही कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने मृतक दीनदयाल उम्र 48 साल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान