सोनभद्र में युवती को पहनाया मंगलसूत्र-भरी मांग, सेल्फी किया वायरल लेकिन महाभारत इसके बाद हुआ...

सोनभद्र के इस अनोखे मामले पर युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जान पहचान के युवक ने उसे घर से बाहर बुलाया और धोखे से उसकी मांग में सिंदूर भरकर गले में मंगलसूत्र डाल दिया। उसके बाद युवक ने उसके साथ सेल्फी भी ली और वायरल कर दी। इससे उसकी शादी टूट गई।

आशीष पांडेय
सोनभद्र:
आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला जरूर देखने को मिल जाता है, जिससे हर कोई हैरान होता है। फिर चाहे वो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो हो या कोई खबर। यह सिलसिला राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में होता रहता है। रोजमर्रा की जिंदगी से अलग कहानी देखने के लिए लोग उत्साहित भी होते है। ऐसा ही एक अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र से सामने आया है। यहां पर एक युवक ने युवती को घर से बाहर बुलाकर धोखे से उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और फिर मंगलसूत्र पहना दिया। 

फोटो वायरल होते ही युवती की टूटी शादी
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को धोखे से युवक ने बाहर बुलाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और फिर मंगलसूत्र पहना दिया। इसके बाद जबरजस्ती युवती के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। फोटो के वायरल होते ही युवती के होने वाली पति और ससुरालीजनों ने रिश्ता तोड़ दिया। फिर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। युवती द्वारा मिली तहरीर पर अनपरा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  

Latest Videos

युवती की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए ऐसी हरकत
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तय हो गई है। लेकिन इस बीच जान पहचान वाले एक युवक ने उसे सोमवार को मिलने के लिए बुलाया। युवती मिलने के लिए गई और फिर युवक ने धोखे से उसकी मांग और सिंदूर भरकर गले में मंगलसूत्र डाल दिया। युवती ने आगे बताया कि उसके साथ सेल्फी भी ली और वायरल कर दिया, जिससे उसकी शादी टूट गई। युवती के मुताबिक आरोपी युवक दूसरे धर्म का है। उसने उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसी हरकत की है। इस मामले में थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

आम के बाग में मिला 6 वर्षीय मासूम का शव, बोरे में लाश को देख परिजन समेत ग्रामीणों के भी उड़े होश

लखनऊ: पालतू पिटबुल कुत्ता बना हैवान, मालकिन को नोच नोचकर मार डाला

मथुरा: कार से गोवर्धन परिक्रमा लगाने पहुंचे तेजप्रताप को पुलिस ने रोका, सीएम योगी को लेकर कह दी बड़ी बात

यूपी: गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की उठी मांग, दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने उठाई आवाज

यूपी को मिलेंगे 15487 PAC जवान, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोले- 2017 से पहले चल रही थी साजिश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी