खतौली उपचुनाव से पहले सपा गठबंधन को लगा बड़ा झटका, रालोद राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने ली BJP की सदस्यता

खतौली उपचुनाव से पहले सपा गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने टिकट न मिलने से नाराज होकर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। 

मुजफ्फरनगर: खतौली विधानसभा सीट से उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अभिषेक चौधरी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

खतौली से टिकट की मांग कर रहे थे अभिषेक चौधरी
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने खतौली सीट से टिकट मांगा था। हालांकि पार्टी की ओर से उनकी दावेदारी को दरकिनार कर बाहरी प्रत्याशी मदन भैया को चुनाव उतारा गया। इसके बाद अभिषेक चौधरी और उनके समर्थकों ने प्रत्याशी बदलने की मांग की। अभिषेक चौधरी और उनके समर्थकों ने प्रत्याशी बदलने को लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को मंगलवार शाम 8 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम की मियाद खत्म होने के बाद ही अभिषेक चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। \

Latest Videos

स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की थी मांग
अभिषेक चौधरी के समर्थकों के द्वारा मांग की जा रही थी कि बाहरी प्रत्याशियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभिषेक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधानसभा में सर्व समाज के लोग एकत्रित हैं। लोगों के द्वारा ही निर्णय लिया गया कि स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका निर्वाहन करेंगे। उपचुनाव से पहले इस तरह से अभिषेक चौधरी का पार्टी छोड़कर जाना गठबंधन को तगड़ा झटका बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि बीजेपी की ओर से खतौली सीट से विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमार सैनी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। माना जा रहा है कि अभिषेक चौधरी के बीजेपी में आने के बाद पार्टी को काफी फायदा होगा। 

सूफियान ने प्रेमिका निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, धर्म बदलने का बना रहा था दबाव, 4 दिन पहले दिया था मोबाइल

कानपुर में कॉमेडियन की बहन को मिल रहे धमकी भरे पत्र, ऐसी हैंडराइटिंग देख नहीं हो रहा किसी को यकीन

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी