आजमगढ़ शराब कांड मामले में सपा प्रत्याशी रमाकांत का भतीजा हुआ गिरफ्तार, 9 लोगों की हुई थी मौत

Published : Feb 22, 2022, 02:37 PM IST
आजमगढ़ शराब कांड मामले में सपा प्रत्याशी रमाकांत का भतीजा हुआ गिरफ्तार, 9 लोगों की हुई थी मौत

सार

आजमगढ़ में जहरीली शराब बेचने के मामले में पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के भतीजे रंजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस ठेके से शराब बेची जा रही थी वह माहुल पुलिस चौकी के बगल में है।

आजमगढ़: विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के बीच तेजी से शराब की खपत बढ़ी है। इसी का फायदा उठाकर लोगों द्वारा मिलावटी शराब की भी बिक्री तेजी से की जा रही है। जिससे यहां पर शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं 12 लोगों की हालत गंभीर थी। लेकिन जहरीली शराब बेचने के मामले में पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के भतीजे रंजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। ठेका माहुल पुलिस चौकी के बगल में है।

आजमगढ़ जिले में सरकारी देसी शराब के ठेके से बेची जा रही शराब कई लोगों के मौत का कारण बनी और लगभग 50 लोग अस्पतालों में जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। इसी मामले में अब आजमगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। यहां जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर है। इनमें से कुछ की आंख की रोशनी चली गई है। यह पूरी घटना माहुल कस्बे में रविवार रात की है। 

2022 से पहले भी कई मामले आ चुके सामने
यूपी के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत की घटना कोई नई नहीं है। इससे पहले आजमगढ़ कई बार जहरीली शराब कांड से हुई मौतों का दुख देख चुका है। 2022 से पहले 2002, 2013, 2017 और 2021 में भी यहां जहरीली शराब से मौत हो चुकी हैं। 2002 में इरनी में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हुई थी। 2013 में मुबारकपुर में जहरीली शराब से तकरीबन 53 और 2017 में सगड़ी में 36 लोगों की मौत की घटना सामने आई थी। जबकि 2021 में जहरीली शराब का शिकार होकर 22 लोगों की जान गई थी। 

पूर्व की घटनाओं में ही आजमगढ़ में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद अब फिर से इसमे 10 मौतों का आंकड़ा जुड़ गया है। भले ही प्रशासन लगातार जहरीली शराब के खिलाफ अभियान का दंभ भर रहा हो लेकिन इस तरह की घटनाएं उन अभियानों की वास्तविकता में संचालन पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। 

समाजवादी पार्टी ने किया था ट्वीट
आजमगढ़ में ऐसी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ कि भाजपा सरकार की विदाई की बेला में भी जारी है सत्ता संरक्षित अवैध शराब का जानलेवा कारोबार! आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मृत्यु अत्यंत दु:खद! सरकार, पुलिस और शराब माफिया के सिंडिकेट की ये देन है। दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई।

यूपी चुनाव: व्यापारी वर्ग सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किए ये वादे

अखिलेश यादव बोले- बुलडोजर बाबा जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे, प्रयागराज के लोग भाप निकालने का काम करेंगे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा