मतगणना से पहले सरकारी वाहनों की चेकिंग के आरोप में सपा नेता की गिरफ्तारी, सीसीटीवी की मदद से हुई पहचान

सपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कार्य में जा रही गाड़ियों को रोककर चेक किया। इस दौरान प्राइवेट गाड़ियों को भी रोका गया। नेताओं ने पुलिस से भी दुर्व्यवहार किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सपा नेता विजेंद्र अग्रहरि बसंतपुर के रहने वाले हैं।

गोरखपुर: मतगणना से एक दिन पहले सरकारी वाहनों की चेकिंग के मामले में पुलिस ने सपा के पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व पार्षद विजेंद्र अग्रहरि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनकी पहचान सीसीटीवी कैमरे के जरिए करने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं कई और सपा नेताओं की पहचान पुलिस की ओर से कर ली गई है। जिसके बाद जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेंद्र बसंतपुर के रहने वाले हैं। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी में विधानसभा चुनाव 2022 की ईवीएम को रखा गया था। उनकी सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल के जवान और सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। मतगणना से एक दिन पूर्व 9 मार्च को 40 से 50 लोग गेट एक एकत्र हो गए और स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम को बदले जाने समेत अनेक प्रकार की अफवाह फैलाई। इसी के साथ नारेबाजी कर उनके द्वारा माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है। 

Latest Videos

सपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कार्य में जा रही गाड़ियों को रोककर चेक किया। इस दौरान प्राइवेट गाड़ियों को भी रोका गया। नेताओं ने पुलिस से भी दुर्व्यवहार किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि कैंट थाने में सरकारी काम में बाधा डालने, बल प्रयोग करने, दो समुदाय के बीच घृणा पैदा करने की कोशिश करना, गलत काम करना, महामारी एक्ट उल्लंघन, 7 सीएलए की धाराओं में केस दर्ज किया गया। 

आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए विजेंद्र अग्रहरि समाजवादी पार्टी से पार्षद रह चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि मामले में बिना जांच के कार्रवाई की जा रही है। 

योगी 2.0 के 'शपथ ग्रहण समारोह' की तारीख में हुआ बदलाव, जानिए कब होगा भव्य आयोजन

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम