पिता ने बेटी की शादी में दिया दो लीटर पेट्रोल का उपहार, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Published : Feb 23, 2021, 04:19 PM IST
पिता ने बेटी की शादी में दिया दो लीटर पेट्रोल का उपहार, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

सार

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव किशोर बाल्मीकि ने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ केंद्र और प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को चेताना है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का पूरे देश में विरोध हो रहा है। आज किसान, मजदूर और गरीब तबका महंगाई की मार झेल रहा है।

मेरठ (Uttar Pradesh) । डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ती ही जा रही है। जिसे लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ हमला बोल रहा है। सड़क से संसद तक का घमासान मचा हुआ है, वहीं समाजवादी पार्टी नेता बाबूराम ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है। दरअसल उन्होंने अपनी बेटी की शादी दो लीटर पेट्रोल की बोतल उसके ससुर को उपहार स्वरूप दिया। यह घटना थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव की है।

पिता ने कहा-उपहार देने लायक हो गया पेट्रोल
मेरठ में सपा नेता बाबूराम ने कहा कि अगर इसी तरह पेट्रोल की कीमत बढ़ती रही तो पेट्रोल उपहार में देने लायक ही रह जाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव किशोर बाल्मीकि ने कहा कि आज जिस तरह से देश और प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए उन्होंने विरोध का यह तरीका अपनाया है।

सरकार को चेताना है इसका उद्देश्य
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव किशोर बाल्मीकि ने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ केंद्र और प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को चेताना है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का पूरे देश में विरोध हो रहा है। आज किसान, मजदूर और गरीब तबका महंगाई की मार झेल रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन