सपा सांसद ने दी भाजपा को दी चेतावनी, कहा- 'मुसलमान नहीं है इतना कमजोर कि मस्जिद तोड़कर बना दे मंदिर'

Published : Nov 14, 2022, 10:28 AM ISTUpdated : Nov 14, 2022, 11:30 AM IST
सपा सांसद ने दी भाजपा को दी चेतावनी, कहा- 'मुसलमान नहीं है इतना कमजोर कि मस्जिद तोड़कर बना दे मंदिर'

सार

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बरक ने भाजपा का नाम लिए बिना ही कहा कि इन्हें हर मस्जिद में मंदिर दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाली पार्टी दिलों को एकजुट करने का काम नहीं करती है।

संभल: लोकसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के नेता शफीकुर रहमान बर्क ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। शफीकुर रहमान ने 2024 के आम चुनावों में लाभ के लिए समान नागरिक संहिता जैसे विभाजनकारी मुद्दों को उठाने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सपा नेता ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि इस बार वह मुश्किल से सिर्फ 50 सीट ही जीत सकेंगे। क्योंकि इस बार विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। सपा सांसद ने कहा कि पार्टी एक मस्जिद को मंदिर बताती है और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों को उठाती है। नफरत फैलाने वाली पार्टी दिलों को एकजुट नहीं करती हैं। 

मौत के बाद अल्लाह को देना होगा जवाब
मंदिर-मस्जिद विवाद के मामले पर सपा नेता ने कहा कि वह हर मस्जिद में एक मंदिर देखते हैं। मुस्लिम इतना कमजोर नहीं है कि वह अपनी मस्जिदों को मंदिर बनाने की अनुमति देगा। उन्होंने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद मामले पर जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारी मस्जिद है। मस्जिद की रखवाली करना हमारे समुदाय की जिम्मेदारी है। इसकी रक्षा इसलिए भी करनी होगी क्योंकि यह हमें जान से भी प्यारी है। सपा सासंद ने कहा कि अगर हमारे साथ अन्याय होता है तो मौत के बाद अल्लाह को जवाब देना होगा। 

सभी हिंदू नहीं होते बुरे- शफीकुर रहमान
सपा सांसद ने कहा कि सभी हिंदू बुरे नहीं होते हैं। क्या कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हिंदू नहीं है। या शरद पवार और अखिलेश यादव हिंदू नहीं है। हिंदू-मुस्लिम एजेंडे पर बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रही है, जिससे कि 2024 के चुनाव में हिंदू खुद को इससे जोड़ सकें। बता दें कि ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने में पाए गए कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की अनुमति की मांग पर अदालत आज यानि की सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग को संरक्षित करने की मांग वाली याचिका पर अपना पुराना आदेश को लागू किया है। 

आजम खान के बहाने सपा पर निशाना साध रही बसपा, इमरान मसूद ने की मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द